क्या ChatGPT को टक्कर दे पाएगा चीन का Wide Research? जानें इसकी खासियत

5 mins read
47 views
क्या ChatGPT को टक्कर दे पाएगा चीन का Wide Research? जानें इसकी खासियत
August 4, 2025

Wide Research एक खास AI फीचर है जो एक साथ बहुत सारे AI एजेंट्स को काम में लगाता है। ये एजेंट्स मिलकर किसी भी बड़े या कठिन टॉपिक्स पर रिसर्च करने में मदद करते हैं।

ChatGPT vs Wide Research: चीन से शुरू हुई AI स्टार्टअप Manus अब सिंगापुर, टोक्यो और अमेरिका तक पहुंच चुकी है। 31 जुलाई को कंपनी ने अपने नए फीचर Wide Research को लॉन्च किया है। यह एक ऐसा AI टूल है जो एक साथ कई टॉपिक पर तेजी से और गहराई से रिसर्च कर सकता है।

Wide Research क्या है?

Wide Research एक खास AI फीचर है जो एक साथ बहुत सारे AI एजेंट्स को काम में लगाता है। ये एजेंट्स मिलकर किसी भी बड़े या कठिन टॉपिक्स पर रिसर्च करने में मदद करते हैं। Manus का कहना है कि यह अब तक का उनका सबसे बड़ा और पावरफुल फीचर है जो Google और OpenAI जैसी बड़ी कंपनियों के टूल्स को टक्कर देता है।

ये फीचर क्या-क्या कर सकता है?

Manus के को-फाउंडर Peak Ji ने बताया कि इस टूल से कोई भी व्यक्ति एक साथ 100 स्पोर्ट्स जूतों की जानकारी निकाल सकता है, 50 अलग-अलग पोस्टर डिजाइन बनवा सकता है या फिर किसी भी विषय पर जल्दी और आसान भाषा में रिसर्च रिपोर्ट तैयार कर सकता है। जैसे काम कर सकता है यह फीचर

ये फीचर कैसे काम करता है?

Wide Research एक बड़े वर्चुअल सिस्टम पर चलता है, जिसे बनाने में कई महीने लगे हैं। इसमें काम करने वाले AI एजेंट्स किसी एक काम के लिए नहीं बने हैं, बल्कि ये हर तरह की जानकारी जुटाने में माहिर हैं। इसका मतलब है कि आप चाहे जो भी टॉपिक चुनें ये टूल उस पर रिसर्च कर सकता है।

किसे मिलेगा ये टूल?

अभी ये फीचर केवल Pro यूजर्स को दिया गया है, लेकिन कंपनी का कहना है कि बहुत जल्द ये Plus और Basic प्लान वालों के लिए भी उपलब्ध होगा।

Manus की दूसरी खास बातें

  • मार्च में Manus ने एक ऐसा AI असिस्टेंट लॉन्च किया था जो खुद से ट्रैवल प्लान और वेब रिसर्च कर सकता था।
  • जून 2025 में कंपनी ने एक AI वीडियो जनरेटर भी लॉन्च किया।
  • सभी टूल्स बड़े AI मॉडल Claude पर आधारित हैं।
  • हर यूजर को एक अलग क्लाउड मशीन मिलती है, जिससे वो सिर्फ एक कमांड देकर कोई भी टास्क पूरा कर सकता है।

READ MORE: https://hindi.analyticsinsight.net/tech-news/all-valid-games-allowed-to-enter-google-play-store/

https://hindi.analyticsinsight.net/chatgpt/open-ai-removed-chatgpt-share-chat-feature-on-google/

कंपनी को मिली बड़ी फंडिंग

Manus ने हाल ही में 75 मिलियन डॉलर की फंडिंग जुटाई है। इसमें अमेरिका की मशहूर कंपनी Benchmark और चीन की Tencent, ZhenFund और HSG ने पैसा लगाया है। इस नए फीचर के बाद माना जा रहा है कि Manus आने वाले समय में रिसर्च और कंटेंट बनाने का तरीका पूरी तरह बदल सकता है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

POCO M6 Plus 5G पर मिल रहा शानदार ऑफर, देखें फीचर्स
Previous Story

POCO M6 Plus 5G पर मिल रहा शानदार ऑफर, देखें फीचर्स

300 करोड़ की हैकिंग के बाद CoinDCX ने की वापसी, लौटाया सबका पैसा
Next Story

300 करोड़ की हैकिंग के बाद CoinDCX ने की वापसी, लौटाया सबका पैसा

Latest from Artificial Intelligence

Don't Miss