OpenAI अपने वेब वर्जन में कुछ नए फीचर्स भी ला रहा है। जैसे, Favorites सेक्शन जिससे आप अपनी पसंदीदा चैट्स को सेव कर पाएंगे।
ChatGPT: OpenAI जल्द ही एक नया और सस्ता ChatGPT सब्सक्रिप्शन प्लान लॉन्च करने वाला है, जिसका नाम ‘Go’ होगा। यह प्लान मौजूदा Plus प्लान से सस्ता होगा। अभी ChatGPT Plus की कीमत करीब 20 डॉलर प्रति महीने है।
एक टेक एक्सपर्ट Tibor Blaho ने ChatGPT के कोड का एक स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इससे पता चलता है कि कंपनी इस नए Go प्लान पर काम कर रही है। फिलहाल, इस प्लान के फीचर्स की पूरी जानकारी नहीं है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें O3 और O4-mini-high जैसे मॉडल्स का एक्सेस मिल सकता है। हालांकि, इसमें Agent और Sora जैसे एडवांस फीचर्स नहीं मिलेंगे।
ChatGPT वेब वर्जन में नए फीचर
OpenAI अपने वेब वर्जन में कुछ नए फीचर्स भी ला रहा है। जैसे, Favorites सेक्शन जिससे आप अपनी पसंदीदा चैट्स को सेव कर पाएंगे। Pin Chat फीचर जिससे आप किसी जरूरी चैट को ऊपर पिन कर सकेंगे और ये नए फीचर्स अभी कुछ चुनिंदा यूजर्स को ही दिए गए हैं शामिल है।
GPT-5 मॉडल पर काम जारी
OpenAI काफी समय से अपने नए और सबसे स्मार्ट मॉडल GPT-5 पर काम कर रहा है। यह मॉडल कई तरीकों से काम कर सकेगा। इसे OpenAI के दूसरे टूल्स जैसे Sora और Canvas के साथ जोड़ा जाएगा। हालांकि, सुरक्षा को लेकर चिंता के चलते इसका लॉन्च कई बार टाल दिया गया है।
AI वॉयस क्लोन से खतरा
OpenAI के CEO Sam Altman ने हाल ही में एक इवेंट में कहा कि अब AI इंसानों की आवाज की नकल इतनी सही कर सकता है कि इससे धोखाधड़ी का खतरा बढ़ गया है। कुछ बैंक अभी भी वॉयस से पहचान करते हैं लेकिन अब यह तरीका सुरक्षित नहीं है। AI से बनाई गई आवाज और वीडियो इतनी असली लगती हैं कि कोई भी धोखा खा सकता है।