AI निवेश की बढ़त से ASML के ऑर्डर्स ने तोड़ा अनुमान, मांग में तेजी

6 mins read
35 views
October 15, 2025

Semiconductor News: डच सेमीकंडक्टर उपकरण निर्माता ASML Holding NV की तीसरी तिमाही में ऑर्डर्स विश्लेषकों की उम्मीद से अधिक रही है। कंपनी के चिप बनाने वाले मशीनों की मांग AI इन्फ्रास्ट्रक्चर में भारी निवेश के कारण बढ़ी है।

ASML को AI निवेश से फायदा मिल रहा है। कंपनी की तीसरी तिमाही की ऑर्डर्स विश्लेषकों की उम्मीद से अधिक रही और शेयरों में तेजी आई।

कंपनी ने बुधवार को बयान में कहा कि तीसरी तिमाही में 5.4 बिलियन यूरो के ऑर्डर्स आए हैं। विश्लेषकों को सिर्फ 4.9 बिलियन यूरो की उम्मीद थी। ASML दुनिया की एकमात्र कंपनी है जो एक्सट्रीम अल्ट्रावॉयलेट (EUV) लिथोग्राफी मशीन बनाती है जो सबसे उन्नत AI चिप्स बनाने के लिए जरूरी हैं।

AI निवेशों में सकारात्मक रुझान देखा गया

AI पर बढ़ते निवेश से कंपनी को फायदा मिल रहा है। उदाहरण के लिए OpenAI अपने AI मॉडल के चलते दुनिया का सबसे मूल्यवान स्टार्टअप बन गया है। डेटा सेंटर और चिप्स के लिए 1 ट्रिलियन डॉलर से अधिक के सौदे कर लिए हैं। ASML के CEO क्रिस्टोफ फौकेट ने कहा कि हमने AI निवेशों में लगातार सकारात्मक रुझान देखा है और यह रुझान अब और ग्राहकों तक फैल रहा है।

ASML के बड़े ग्राहक TSMC और Samsung Electronics Co. ने हाल ही में AI चिप्स की मजबूत मांग की रिपोर्ट दी। ASML के शेयर इस साल अब तक 25% बढ़ चुके हैं, जिससे यह यूरोप की सबसे बड़ी कंपनी बन गई है।

READ MORE: OpenAI Sora 2 vs Google Veo 3: कौन है असली विजेता?

कंपनी AI बाजार की बढ़ती मांग का फायदा उठाते हैं

कंपनी AI बाजार की बढ़ती मांग का फायदा उठाते हुए 2030 तक सालाना आमदनी 60 बिलियन यूरो तक बढ़ाने का लक्ष्य रखती है। पिछले साल यह 28.3 बिलियन यूरो थी। ASML एक ऐसा प्रोजेक्ट भी विकसित कर रही है जो इसके Veldhoven के नजदीक कर्मचारियों की संख्या दोगुना कर सकता है।

READ MORE: OpenAI ने Sora वीडियो टूल में बड़े अपडेट का ऐलान किया

चीन को बिक्री पर सीमाएं लागू करनी पड़ रही

हालांकि, ASML को वैश्विक व्यापार तनाव और भू-राजनीतिक चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। अमेरिका के दबाव के चलते उसे चीन को बिक्री पर सीमाएं लागू करनी पड़ रही हैं। अमेरिकी हाउस कमिटी ने कहा कि ASML और अन्य टूलमेकर चीन के सेमीकंडक्टर उद्योग और उसकी सैन्य क्षमता को बढ़ा रहे हैं और बिक्री पर कड़े नियंत्रण की मांग की। इसके अलावा, चीन द्वारा हाल ही में लगाए गए रियर अर्थ्स प्रतिबंधों के कारण कंपनी को संभावित व्यवधानों का भी सामना करना पड़ सकता है।

😀
0
😍
0
😢
0
😡
0
👍
0
👎
0

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

X पर जल्द दिखेगा ये फीचर, Elon Musk ने किया परीक्षण शुरू

Next Story

SBF का आरोप, रिपब्लिकन पार्टी को दान देने पर बाइडेन सरकार ने किया टारगेट

Latest from Artificial Intelligence

Don't Miss