Apple का नया AI-पावर्ड नोटिफिकेशन समरी फीचर कई बार गड़बड़ियों के कारण चर्चा में रहा है। हाल ही में हुई एक गड़बड़ी में इसने टेनिस स्टार राफेल नडाल के बारे में गलत जानकारी दी।
Apple Intelligence : Apple का नया AI-पावर्ड नोटिफिकेशन समरी फीचर कंपनी के लिए लगातार मुश्किलें पैदा कर रहा है। iOS 18.1 में पेश किया गया यह फीचर नोटिफिकेशन का समरी देता है। हालांकि, अभी यह ट्रायल फेज में है और कई बार यह फीचर गलत जानकारी दे चुका है। इस मामले में कंपनी का कहना है कि यह अभी Beta में है इसलिए इसमें गलतियां हो सकती हैं। इसी कड़ी में एक नाया मामला सामने आया है, जिसमें इसने फेमस टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल के बारे में गलत जानकारी दी है। हालांकि, कंपनी ने यूजर्स से गलतियों की रिपोर्ट करने को कहा है।
राफेल नडाल को बताया GAY
Apple के इस फीचर में दावा किया गया था कि टेनिस स्टार राफेल नडाल ने स्वीकार किया है कि वह समलैंगिक हैं, जबकि हकीकत में नडाल ने ऐसा कुछ नहीं कहा था। इसके अलावा ऐसी ही एक और गलती में एक समरी में बताया गया था कि डार्ट्स खिलाड़ी ल्यूक लिटलर ने PDC वर्ल्ड चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया है, लेकिन हकीकत में लिटलर ने फाइनल मैच खेला ही नहीं था।
रियल टाइम खबरों के लिए AI पर निर्भर रहना चितांजनक
Apple के इस AI-पावर्ड समरी फीचर की ये गड़बड़ियां दर्शाती हैं कि रियल टाइम की खबरों के लिए AI पर निर्भर रहना किसी खतरे से कम नहीं है। ब्रेकिंग न्यूज में यह चुनौती और भी बढ़ जाती है। भले ही AI जानकारी का सार चुटकियों में पेश कर सकता है, लेकिन इसमें गलती या गड़बड़ी की संभावना बहुत अधिक है।
Apple बंद करेगी ये फीचर?
Apple ने इस फीचर को अभी तक सभी यूजर्स के लिए रोलआउट नहीं किया है। अपने ट्रायल के दौरान ही इसने कई गलतियां कर दी है। ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि कंपनी इसे न्यूज ऐप्स के लिए डिफॉल्ट रूप से डिसेबल कर सकती है। यानी न्यूज नोटिफिकेशन का सारांश पाने के लिए यूजर को अपनी सेटिंग्स में ही इस फीचर को शामिल करना होगा।