Apple अब तक AI की रेस में पिछड़ता हुआ नजर आ रहा है। इसे देखते हुए टिम कुक ने बड़ा फैसला लेते हुए कहा कि कई AI हेड्स को हटा दिया गया है।
Apple CEO Tim Cook : Apple के CEO टिम कुक ने Siri को लेकर बड़ा कदम उठाया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुक Siri में धीमी प्रगति और लेटेस्ट फीचर्स की कमी को लेकर काफी नाराज थे। इसी के चलते उन्होंने Siri टीम की लीडरशिप में बदलाव कर दिया है। अब तक AI हेड John Giannandrea Siri की जिम्मेदारी संभाल रहे थे, लेकिन अब कंपनी का भरोसा उन पर से हट गया है। कुक ने उनकी जगह Mike Rockwell को Siri टीम की कमान सौंपी है। Mike Rockwell Apple के सॉफ्टवेयर चीफ Craig Federighi को रिपोर्ट करेंगे। दूसरी ओर Paul Meade को Vision Pro डिविजन की कमान सौंपी गई है।
क्यों लिया गया ये फैसला?
- सिरी में फीचर अपग्रेड की कमी: लंबे समय से Apple सिरी में नए फीचर्स जोड़ने में असफल रहा है।
- कंपनी की छवि पर असर: Apple ने Siri को लेकर कई बड़े वादे किए, लेकिन अनाउंसमेंट के बावजूद उन पर काम नहीं हो सका।
- AI में बढ़ता कंपटीशन: Google और Microsoft जैसी कंपनियां AI असिस्टेंट को लगातार अपग्रेड कर रही हैं, जिससे Apple को प्रतिस्पर्धा में पीछे रहना पड़ा।
आगे क्या होगा?
Mike Rockwell के नेतृत्व में उम्मीद की जा रही है कि Siri को नए और स्मार्ट फीचर्स मिलेंगे। Apple यूजर्स को जल्द ही बेहतर सर्च रिजल्ट्स, प्रभावी वॉयस कमांड और AI पावर्ड परफॉर्मेंस देखने को मिल सकती है। कंपनी अगले कुछ हफ्तों में इस बदलाव को आधिकारिक रूप से घोषित कर सकती है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि माइक रॉकवेल के नेतृत्व में Siri कितनी बेहतर होती है और Apple अपने AI असिस्टेंट को कैसे नई ऊंचाइयों तक ले जाता है।
Apple को कड़ी चुनौती, मुकाबले में पिछड़ रही कंपनी
पिछले कुछ समय से Apple को अपने कंपीटिटर्स से कड़ी टक्कर मिल रही है और वह मुकाबले में पीछे होती दिख रही है। कंपनी के कई फैसले और देरी से लॉन्च हुए प्रोडक्ट्स इसकी वजह बन रहे हैं। AI को लेकर भी ज्यादा पॉजिटिव रिस्पॉन्स नहीं मिला है। चीन जैसे बड़े मार्केट में भी Apple को तगड़ा झटका लगा है। यहां कंपनी की iPhone बिक्री में भारी गिरावट देखी जा रही है। इन तमाम चुनौतियों की वजह से इस साल Apple के शेयर में भी 14 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई है। कंपनी की मार्केट वैल्यू में भी कमी आई है, जिससे निवेशकों की चिंता बढ़ गई है।