Amazon Kindle AI Feature: Amazon ने अपनी Kindle ऐप में एक नया AI फीचर जोड़ा है, जो पढ़ने के अनुभव को और आसान व दिलचस्प बनाता है। इस फीचर का नाम Ask This Book है। इसका मकसद है कि पाठक किताब पढ़ते समय अपने सवालों के जवाब तुरंत पा सकें वो भी बिना कहानी का मजा बिगाड़े।
Amazon Kindle का नया AI फीचर Ask This Book अब पढ़ते समय किताब से सवाल पूछने की सुविधा देता है। यह बिना स्पॉइलर के कहानी, किरदार और थीम को समझने में मदद करता है।
Ask This Book क्या है?
Ask This Book एक AI बेस्ड टूल है, जिसकी मदद से यूजर किताब से सीधे सवाल पूछ सकते हैं। ये सवाल उस किताब से जुड़े हो सकते हैं, जिसे वह अभी पढ़ रहे हैं, पहले खरीद या उधार ले चुके हैं। यह फीचर फिलहाल अमेरिका में Kindle iOS ऐप के लिए लॉन्च किया गया है।
पढ़ते-पढ़ते सवाल पूछने की सुविधा
इस फीचर के जरिए पाठक किताब के किसी भी हिस्से को बेहतर समझ सकते हैं। अगर किसी किरदार, कहानी के किसी मोड़ या पहले पढ़ी गई जानकारी को लेकर भ्रम हो, तो यूजर तुरंत सवाल पूछ सकते हैं। इसके लिए वे पूरा सवाल टाइप कर सकते हैं या किसी लाइन या पैराग्राफ को हाइलाइट करके उसी से जुड़ा सवाल पूछ सकते हैं।
READ MORE: Amazon की ड्रोन सर्विस का कमाल, आसमान से आएगा iPhone
बिना स्पॉइलर के जवाब
Amazon का कहना है कि Ask This Book को इस तरह डिजाइन किया गया है कि यह आगे की कहानी का खुलासा नहीं करता। AI सिर्फ उसी जानकारी के आधार पर जवाब देता है, जो पाठक पहले ही पढ़ चुका है या जिसके बारे में उसने खास तौर पर पूछा है। इससे कहानी का रोमांच बना रहता है।
अगर किसी जवाब से पूरी तरह संतुष्टि न मिले, तो यूजर उससे जुड़ा अगला सवाल भी पूछ सकते हैं। इससे कहानी की थीम, किरदारों के रिश्ते और घटनाओं को और गहराई से समझना आसान हो जाता है, वो भी बिना ऐप छोड़े।
किन किताबों में मिलेगा यह फीचर?
शुरुआत में Ask This Book अंग्रेजी भाषा की कई किताबों के साथ उपलब्ध है। फिलहाल, यह फीचर दूसरी भाषाओं की किताबों को सपोर्ट नहीं करता। यह केवल iOS पर उपलब्ध है, लेकिन अमेरिका तक सीमित नहीं है।
READ MORE: सावधान! Amazon की नई टेक्नोलॉजी बताएगी चोरी या छेड़छाड़ का सच
आगे क्या योजना है?
Amazon ने बताया है कि भविष्य में यह AI फीचर Android डिवाइस और Kindle ई-रीडर्स पर भी लाया जाएगा। हालांकि, इसके लिए अभी कोई तय तारीख या अन्य देशों की जानकारी साझा नहीं की गई है।
