कमांड मिलने के बाद भी AI होता है कंफ्यूज, देता है गलत इन्फोर्मेशन

7 mins read
53 views
ChatGPT
February 12, 2025

अगर आप भी AI की मदद से तस्वीरें बनवाते हैं, तो आपके साथ भी कई बार ऐसा हुआ होगा कि तस्वीर देखकर आपने अपना सिर पकड़ लिया होगा।

Meta AI: फ्रांस में AI समिट को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बात पर जोर दिया है कि AI के लिए एक संपूर्ण सिस्टम बनाने की जरूरत है। भारत AI मिशन चीन और अमेरिका जैसे बड़े देशों से मुकाबला करने के लिए बनाया गया है, जहां भी देखो AI की चर्चा हो रही है, लेकिन क्या वाकई AI पर आंख मूंदकर भरोसा किया जा सकता है?

कई बार AI कमांड को ठीक से समझ नहीं पाता है, जिसकी वजह से बड़ा कन्फ्यूजन हो जाता है। यह कहना गलत नहीं होगा कि इंसानों की तरह AI भी कन्फ्यूज हो सकता है। अगर आप भी AI की मदद से तस्वीरें बनाते हैं, तो आपने भी देखा होगा कि कई बार आप AI को कुछ कमांड देते हैं और AI कुछ और बना देता है।

कमांड से मेल नहीं खा रहा रिजल्ट

AI कई बार ऐसी तस्वीरें बना देता है कि लोग हैरान हो जाता है। अगर AI द्वारा बनाई गई तस्वीरों को ठीक से न देखा जाए तो AI की एक छोटी सी गलती महंगी साबित हो सकती है। हमने Meta AI, ChatGPT और GrokAI जैसे AI प्लेटफॉर्म की मदद से AI तस्वीरें बनाने की कोशिश की और तीनों ही प्लेटफॉर्म पर हमारे अनुभव अलग-अलग रहे।

Meta AI, ChatGPT और GrokAI को आदेश दिया है कि वह बाएं हाथ से लिखने वाले व्यक्ति की तस्वीर बनाएं। खोज के नतीजों ने हमें चौंका दिया है कि क्योंकि ChatGPT इस साधारण आदेश को भी नहीं समझ सका।

दूसरी तरफ, Meta AI और GrokAI ने AI की मदद से फोटो तो बनाई, लेकिन वह गलत थी। ऐसे में अब आप पूछेंगे कि फोटो में क्या था? गलत ये है कि जब हमने इन AI चैटबॉट्स से बाएं हाथ वाले व्यक्ति की तस्वीर बनाने को कहा तो इन चैटबॉट्स ने दाएं हाथ वाले व्यक्ति की तस्वीर बनाकर हमें दाएं हाथ वाले व्यक्ति की तस्वीर दे दी। AI एक छोटे से कमांड को समझने में भ्रमित हो रहा है और भ्रामक सर्च रिजल्ट दे रहा है।

AI क्यों होता है कन्फ्यूज

AI के भ्रमित होने के कई कारण हो सकते हैं, लेकिन सबसे बड़ा कारण यह है कि ट्रेनिंग के दौरान AI को सिखाया गया है कि मनुष्य केवल दाहिने हाथ से ही लिखता है। AI गलत सर्च रिजल्ट तभी दिखाता है, जब उसके सिस्टम में डेटा की सीमा होती है, जिसके कारण वह इमेज रिक्वेस्ट को सही से समझ नहीं पाता है।

लैंग्वेज की जटिलता और इमेज पहचान मॉडल में सीमाओं के कारण, कभी-कभी AI इमेज रिक्वेस्ट को ठीक से समझ नहीं पाता है। कई बार टेक्नोलॉजी समस्याओं के कारण भी AI गलत सर्च रिजल्ट दिखा सकता है।

दूसरी तरफ, Meta AI और GrokAI ने AI की मदद से फोटो तो बनाई, लेकिन वह गलत थी। ऐसे में अब आप पूछेंगे कि फोटो में क्या था? गलत ये है कि जब हमने इन AI चैटबॉट्स से बाएं हाथ वाले व्यक्ति की तस्वीर बनाने को कहा तो इन चैटबॉट्स ने दाएं हाथ वाले व्यक्ति की तस्वीर बनाकर हमें दाएं हाथ वाले व्यक्ति की तस्वीर दे दी। AI एक छोटे से कमांड को समझने में भ्रमित हो रहा है और भ्रामक सर्च रिजल्ट दे रहा है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

google Play Store
Previous Story

भारत में बैन हुए ये चीनी ऐप्स Play Store पर फिर हुए लिस्ट

Latest from Artificial Intelligence

Don't Miss