नए साल के साथ AI के क्षेत्र में एक नई क्रांति आने वाली है। अब इंसानों के कई काम AI ‘एजेंट’ चुटकियों में कर देंगे।
What is Agentic AI: आज के समय में अधिकतर काम डिजिटल तरीके से हो रहे हैं। आज के समय में AI काफी फेमस है। AI का यूज कई कंपनियां करने लगी हैं। ऐसा माना जा रहा है कि फ्यूचर में AI की काफी डिमांड बढ़ने वाली है। अभी से ही WhatsApp, Instagram और Facebook पर AI फीचर आ गए हैं। ऐसे में नए साल के साथ ही AI के क्षेत्र में एक नई क्रांति आने वाली है, जिससे इंसानों के कई काम अब AI ‘एजेंट’ चुटकियों में कर देंगे।
क्या है AI ‘एजेंट‘
एजेंटिक AI इंसानों के दिए गए सारे काम को समझकर पूरा कर सकता है। यानी की यह आपकी विदेश यात्राओं की योजना बना देगा, यह इंसानों जैसे काम भी कर सकता है। यह आपके माता-पिता की देखभाल भी कर सकता है। एजेंटिक AI कई तरह से लोगों की मदद कर सकेगा।
पहले क्या होता था
बता दें कि पहले AI सिर्फ नियमों के हिसाब से काम करते थे। उन्हें हर बात बतानी पड़ती थी। AI से काम करवाने के लिए आपको उन्हें कमांड देनी पड़ती थी, लेकिन एजेंटिक AI के आने से आपका काम और भी आसान हो गया है। एजेंटिक AI आपके काम को खुद समझ सकता है और खुद ही फैसले ले सकता है। यानी की अगर आपने कहा कि आप पेरिस जाना चाहते हैं, तो एजेंटिक AI आपके लिए फ्लाइट, होटल और घूमने की जगहें खुद ही ढूंढ लेगा।
यह काम करेगा एजेंटिक AI
माना जा रहा है कि अभी AI में बहुत सारे अपडेट आने की संभावना है। आने वाले समय में AI और भी बेहतर हो सकता है। आने वाले समय में AI एजेंट आपकी विदेश यात्रा की योजना बना सकेंगे, यात्रा के दौरान आपके लिए व्यवस्था कर सकेंगे, यहां तक कि यह इंसानों की तरह काम भी कर सकेगा। जैसे बुजुर्गों की देखभाल करना।