AI में आया नया अपडेट, अब बिना कमांड के सारे काम करेगा एजेंट

4 mins read
57 views
AI
January 5, 2025

नए साल के साथ AI के क्षेत्र में एक नई क्रांति आने वाली है। अब इंसानों के कई काम AI ‘एजेंट’ चुटकियों में कर देंगे।

What is Agentic AI: आज के समय में अधिकतर काम डिजिटल तरीके से हो रहे हैं। आज के समय में AI काफी फेमस है। AI का यूज कई कंपनियां करने लगी हैं। ऐसा माना जा रहा है कि फ्यूचर में AI की काफी डिमांड बढ़ने वाली है। अभी से ही WhatsApp, Instagram और Facebook पर AI फीचर आ गए हैं। ऐसे में नए साल के साथ ही AI के क्षेत्र में एक नई क्रांति आने वाली है, जिससे इंसानों के कई काम अब AI ‘एजेंट’ चुटकियों में कर देंगे।

क्या है AI ‘एजेंट

एजेंटिक AI इंसानों के दिए गए सारे काम को समझकर पूरा कर सकता है। यानी की यह आपकी विदेश यात्राओं की योजना बना देगा, यह इंसानों जैसे काम भी कर सकता है। यह आपके माता-पिता की देखभाल भी कर सकता है। एजेंटिक AI कई तरह से लोगों की मदद कर सकेगा।

पहले क्या होता था

बता दें कि पहले AI सिर्फ नियमों के हिसाब से काम करते थे। उन्हें हर बात बतानी पड़ती थी। AI से काम करवाने के लिए आपको उन्हें कमांड देनी पड़ती थी, लेकिन एजेंटिक AI के आने से आपका काम और भी आसान हो गया है। एजेंटिक AI आपके काम को खुद समझ सकता है और खुद ही फैसले ले सकता है। यानी की अगर आपने कहा कि आप पेरिस जाना चाहते हैं, तो एजेंटिक AI आपके लिए फ्लाइट, होटल और घूमने की जगहें खुद ही ढूंढ लेगा।

यह काम करेगा एजेंटिक AI

माना जा रहा है कि अभी AI में बहुत सारे अपडेट आने की संभावना है। आने वाले समय में AI और भी बेहतर हो सकता है। आने वाले समय में AI एजेंट आपकी विदेश यात्रा की योजना बना सकेंगे, यात्रा के दौरान आपके लिए व्यवस्था कर सकेंगे, यहां तक कि यह इंसानों की तरह काम भी कर सकेगा। जैसे बुजुर्गों की देखभाल करना।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Google Map
Previous Story

बड़े काम का है Google Map का ये फीचर, बचेंगे पैसे

CES 2025
Next Story

CES 2025: AI से लेकर स्मार्ट गैजेट्स का दिखेगा जलवा, इस दिन होगा शुरू

Latest from Artificial Intelligence

Meta Smart Glasses

आतंकी ने Meta स्मार्ट ग्लास को बनाया हथियार, भारत में क्या है इसकी कीमत

आतंकी शम्सुद-दीन जब्बार ने हमले से Meta के स्मार्ट ग्लास का इस्तेमाल किया था और वीडियो बनाया था। जानिए क्या है मेटा स्मार्ट ग्लास

Don't Miss