Meta का AI की दौड़ में बड़ा कदम, ScaleAI के बाद खरीदा PlayAI

4 mins read
79 views
July 14, 2025

डेवलपर्स को PlayAI का API भी दिया जा सकता है जिससे वह अपने खुद का वॉयस एजेंट्स या AI आधारित कैरेक्टर्स बना सकेंगे।

Mark Zuckerberg: Meta ने हाल ही में एक और AI स्टार्टअप PlayAI का अधिग्रहण कर लिया है। यह कदम कंपनी की AI में बढ़ती दिलचस्पी और कॉम्पिटिशन को तेज करता है। PlayAI एक वॉयस टेक्नोलॉजी बेस्ड कंपनी है, जो मल्टीलिंगुअल वॉयस क्लोनिंग, रीयल टाइम स्पीच सिंथेसिस और प्रोग्रामेबल वॉयस एजेंट्स जैसे फीचर्स पर काम करती है।

PlayAI की टीम Meta में शामिल

रिपोर्ट के मुताबिक, इस डील के बाद PlayAI की पूरी टीम Meta में शामिल हो जाएगी। वह सीधा Johan Schalkwyk को रिपोर्ट करेंगे जो कुछ समय पहले ही Sesame AI नाम की एक दूसरे वॉयस AI कंपनी से Meta में शामिल हुए हैं।

Quest VR और Ray Ban स्मार्ट ग्लास में होगा इस्तेमाल

Meta अब PlayAI टेक्नोलॉजी का यूज अपने कई प्रोडक्ट्स में कर सकता है। इनमें Quest VR हेडसेट्स और Ray-Ban स्मार्ट ग्लासेस शामिल है। इसके अलावा डेवलपर्स को PlayAI का API भी दिया जा सकता है जिससे वह अपने खुद का वॉयस एजेंट्स या AI आधारित कैरेक्टर्स बना सकेंगे।

READ MORE: https://hindi.analyticsinsight.net/tech-news/age-related-tricks-will-no-longer-work-on-instagram-2/

READ MORE: https://hindi.analyticsinsight.net/cybersecurity/what-is-digital-arrest-scam-shocking-fraud/

 Superintelligence Labs का हिस्सा बनी PlayAI

PlayAI का यह अधिग्रहण Meta द्वारा हाल ही में किए गए एक बड़े निवेश के बाद आया है। कंपनी ने ScaleAI नाम की कंपनी को 14.3 बिलियन डॉलर में खरीदा था। ScaleAI के CEO Alexandr Wang अब Meta की Superintelligence Labs का नेतृत्व कर रहे हैं। इसका लक्ष्य दुनिया में सबसे पहले सुपरइंटेलिजेंट AI बनाना है।

टॉप AI टैलेंट की भर्ती में जुटे मार्क जुकरबर्ग

Meta CEO मार्क जुकरबर्ग ने साफ किया है कि AI इस साल Meta की सबसे बड़ी प्राथमिकता है। कंपनी न सिर्फ नई टेक्नोलॉजी खरीद रही है बल्कि Google और OpenAI जैसी दिग्गज कंपनियों से टॉप रिसर्चर्स को भी हायर कर रही है। रिपोर्ट के मुताबिक Meta ने हाल ही में OpenAI के तीन रिसर्चर को Zurich ऑफिस से हायर किया है। इसकी पुष्टि OpenAI ने भी की है। खबरें यह भी हैं कि कंपनी Meta, Perplexity AI और Runway AI जैसे दूसरे AI स्टार्टअप्स को भी खरीदने की प्लानिंग बना रही थी। हालांकि, इनमें से कुछ डील्स नहीं हो सकीं।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

Google ने लॉन्च किया नया चैनल, इन्हें मिलेगा जल्द अपडेट

Next Story

Apple के ताज का अगला वारिस कौन? यहां देखें दावेदारों के नाम

Latest from Artificial Intelligence

Don't Miss