iPhone 5s, 6 और 6 Plus यूजर इस दिन से नहीं चला सकेंगे WhatsApp

4 mins read
60 views
iPhone 6 Plus
April 29, 2025

WhatsApp हर साल पुराने डिवाइसों की लिस्ट की जांच करता है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि कौन से फोन अब सुरक्षित नहीं हैं।

WhatsApp User: अगर आप अब भी अपना पुराना iPhone यूज कर रहे हैं, तो सावधान हो जाइए। 5 मई 2025 से WhatsApp कुछ पुराने iPhone मॉडल्स पर काम करना बंद कर देगा। WhatsApp ने साफ कर दिया है कि अब वह सिर्फ उन्हीं iPhones को सपोर्ट करेगा, जिनमें iOS 15.1 या उससे नया वर्जन है। अगर आपके पास iPhone 5s, iPhone 6 या iPhone 6 Plus है, तो अब आपको नया फोन लेने पर विचार करना चाहिए।

क्यों बंद हो रहा है WhatsApp?

WhatsApp हर साल पुराने डिवाइसेज का रिव्यू करता है। जिन फोन्स में ऐप के नए फीचर्स ठीक से काम नहीं करते या जो सिक्योरिटी के लिहाज से स्लो हो चुके हैं, उन पर सपोर्ट खत्म कर दिया जाता है। पुराने iPhones अब Apple से जरूरी सिक्योरिटी अपडेट भी नहीं पा रहे हैं, जिससे डेटा चोरी और साइबर अटैक का खतरा बढ़ गया है। इसी वजह से WhatsApp ने फैसला लिया है कि वो इन पुराने फोन्स पर अपनी सर्विस बंद कर देगा। यह बदलाव न सिर्फ सामान्य WhatsApp यूजर्स के लिए है बल्कि WhatsApp Business ऐप यूज करने वालों के लिए भी लागू होगा।

कौन से iPhones में अभी भी चलेगा WhatsApp?

WhatsApp उन iPhones पर ठीक से काम कर रहा है, जिनमें iOS 15.1 या इससे नया वर्जन है। इसमें iPhone 8, iPhone X और इसमें नए मॉडल शामिल हैं। हालांकि, ध्यान देने वाली बात यह है कि iPhone 8 और X को अब Apple की तरफ से बड़े सॉफ्टवेयर अपडेट नहीं मिल रहे। ऐसे में आने वाले समय में WhatsApp इन मॉडल्स पर भी सपोर्ट बंद कर सकता है।

यूजर्स क्या करें?

अगर आप WhatsApp रोजाना यूज करते हैं, चाहे दोस्तों से बात करने के लिए हो या कामकाज के लिए, तो यह समय है एक नया फोन लेने पर विचार करने का। नया iPhone न सिर्फ WhatsApp को बेहतर सपोर्ट करेगा, बल्कि आपको इसके लेटेस्ट फीचर्स भी मिलेंगे। चैट लॉक और प्राइवेसी सेटिंग्स, गायब होने वाले मैसेज, बेहतर सिक्योरिटी और तेज परफॉर्मेंस। इसलिए अगर आपका फोन अब अपडेट नहीं हो रहा है, तो WhatsApp की परेशानी से बचने के लिए अभी से तैयारी करें।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Lufthansa Airbus A380
Previous Story

Apple iPad ने फ्लाइट में मचाया हंगामा, क्यों हुई इमरजेंसी लैंडिंग!

Neuralink
Next Story

एलन मस्क का दावा, 5 साल में इंसानों से बेहतर करेंगे ऑपरेशन

Latest from Apps

Don't Miss