WhatsApp की तस्वीर में छिपा जाल, अलर्ट रहें!

4 mins read
53 views
Malware
May 6, 2025

WhatsApp का इस्तेमाल करते समय सतर्क रहना जरूरी है क्योंकि WhatsApp पर एक गलत क्लिक आपको दिवालिया बना सकता है।

WhatsApp Photo Scam: आजकल WhatsApp पर एक नया स्कैम सामने आया है, जिसे ‘Photo Scam’ कहा जा रहा है। इसमें क्रिमिनल्स एक नॉर्मल फोटो भेजते हैं, लेकिन इसमें एक खतरनाक मैलवेयर छिपा होता है। जैसे ही आप उस फोटो को खोलते हैं, मैलवेयर आपके फोन में एक्टिव हो जाता है और आपकी बैंकिंग इन्फॉर्मेशन, पासवर्ड और OTP जैसी सेसेंटिव इन्फोर्मेशन चुरा सकता है। यह स्कैम Android और iPhone दोनों यूजर्स के लिए खतरा पैदा कर सकता है।

साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स ने इस मामले में कहा है कि इस स्कैम के शिकार सिर्फ Android यूजर ही नहीं बल्कि iPhone यूजर भी हो सकते हैं। WhatsApp स्कैम सेल या बड़े इवेंट के दौरान सबसे ज्यादा एक्टिव होते हैं, जब लोग ऑफर्स के लालच में आ सकते हैं।

कैसे होता है ये स्कैम

  • स्कैमर्स आपके नंबर पर किसी अनजान नंबर से तस्वीरें भेजते हैं।
  • ये तस्वीरें देखने में तो नॉर्मल लगती हैं, लेकिन इनमें मैलवेयर कोड छिपा होता है।
  • जैसे ही आप अनजान नंबर से आई तस्वीर पर क्लिक करते हैं, आपके फोन में मैलवेयर इंस्टॉल हो जाता है, जिससे हैकर्स आपके डिवाइस तक पहुंच सकते हैं।
  • यह मैलवेयर आपके बैंकिंग ऐप और पासवर्ड चुरा लेता है और आपकी पहचान की नकल भी कर सकता है।
  • कुछ एडवांस्ड स्कैम टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन को बायपास कर सकते हैं और आपके अकाउंट से सारा पैसा निकाल सकते हैं। यानी कि एक क्लिक से आपका अकाउंट खाली हो सकता है, जिससे आपकी परेशानी बढ़ सकती है।

ऐसे रखें खुद को सुरक्षित

  • अनजान नंबर से भेजे गए फोटो पर क्लिक न करें।
  • WhatsApp सेटिंग में जाकर ऑटो डाउनलोड फीचर को बंद करें।
  • अगर आपको किसी अनजान नंबर से मैसेज आने का संदेह है, तो आप भेजने वाले को ब्लॉक कर सकते हैं और उसकी रिपोर्ट कर सकते हैं।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

DoT
Previous Story

DoT की सख्ती, Airtel-Jio-Starlink के लिए नए कड़े नियम

iQOO Z10
Next Story

20 हजार से कम में मिल रहें ये 5 स्मार्टफोन, देखें लिस्ट

Latest from Apps

Don't Miss