अब सिर्फ टेक एक्सपर्ट ही नहीं, बल्कि आम यूजर भी अपने सवालों के जवाब AI से पाकर स्मार्ट फैसले ले पाएंगे।
WhatsApp New Feature: Meta अपने AI टूल्स को बेहतर बनाने के लिए सभी प्लेटफॉर्म्स में लगातार काम कर रही है। WhatsApp अब Meta AI की मदद से और भी स्मार्ट बनने जा रहा है। कंपनी अब ऐसा फीचर लाने की तैयारी कर रही है, जो WhatsApp यूजर्स को AI के साथ बातचती करने का बिल्कुल नया तरीका देगा।
क्या है नया फीचर?
WhatsApp इन दिनों एक ऐसा फीचर टेस्ट कर रहा है, जिसमें यूजर किसी इमेज या डॉक्युमेंट को Meta AI के साथ शेयर कर सकतें हैं। मान लीजिए, अगर आपके पास कोई फोटो है, तो आप उसे AI के साथ फॉरवर्ड कर सकते हैं और पूछ सकते हैं कि क्या यह फोटो असली है?, इस इमेज में क्या दिख रहा है?, या फिर यह डॉक्युमेंट किस बारे में है? जैसे सवाल कर सकते हैं। फिर Meta AI उस इमेज या डॉक्युमेंट को पढ़ेगा और उसके आधार पर आपको जवाब देगा। यह फीचर फिलहाल कुछ सीमित यूजर्स के लिए टेस्टिंग फेज में है, लेकिन आने वाले महीनों में इसे सभी के लिए रोलआउट किया जा सकता है।
क्या यह नया है?
ऐसा फीचर Grok, Gemini AI और ChatGPT जैसे AI प्लेटफॉर्म्स में पहले से मौजूद है, लेकिन फर्क ये है कि WhatsApp इस फीचर को अपने प्लेटफॉर्म पर फ्री में उपलब्ध कराने की प्लानिंग बना रहा है। इससे आम यूजर भी बिना किसी अतिरिक्त ऐप या वेबसाइट के AI की मदद ले सकेंगे।
डेटा को लेकर Meta की नीति
Meta AI केवल उन्हीं मैसेज, इमेज या डॉक्युमेंट्स को पढ़ता है, जिन्हें यूजर उसके साथ शेयर करता है। यानी, जब तक आप किसी फोटो या टेक्स्ट को Meta AI को फॉरवर्ड नहीं करते, तब तक वह आपकी चैट को एक्सेस नहीं कर सकता। इसके अलावा Meta ने साफ किया है कि यूजर्स द्वारा भेजी गई जानकारी का इस्तेमाल AI सिस्टम को बेहतर बनाने के लिए किया जा सकता है।
एक और नया फीचर आने वाला है
Meta WhatsApp में एक और क्रांतिकारी फीचर लाने की तैयारी में है। AI चैटबॉट बनाने का ऑप्शन। इसके जरिए यूजर खुद अपना AI चैटबॉट बना पाएंगे। खास बात ये है कि इसके लिए उन्हें कोडिंग सीखने की जरूरत नहीं होगी। WhatsApp स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस देगा, जहां यूजर से कुछ इनपुट मांगे जाएंगे, जैसे चैटबॉट किस विषय पर हो?, उसका टोन कैसा हो फ्रेंडली, प्रोफेशनल या फन? या फिर किस तरह के जवाब दिए जाएं?