WhatsApp का नया ऐप हुआ लॉन्च, सिर्फ ये यूजर कर सकेंगे इस्तेमाल

5 mins read
65 views
iPad
May 28, 2025

WhatsApp ने iPad यूजर्स के लिए एक खास ऐप लॉन्च कर दिया है, जिसे अब आप App Store से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

WhatsApp New App Launched: अगर आप Apple iPad का इस्तेमाल करते हैं, तो WhatsApp ने एक खास ऐप लॉन्च किया है, जो अब App Store पर डाउनलोड के लिए मौजूद है। अब आप अपने iPad पर भी WhatsApp के सभी शानदार फीचर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।

अब WhatsApp का मजा iPad पर भी

WhatsApp का यह नया iPad ऐप यूजर्स को न सिर्फ चैटिंग की सुविधा देगा, बल्कि अब आप iPad से सीधे वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल भी कर सकेंगे। इसमें खास बात यह है कि आप एक साथ 32 लोगों तक को कॉल कर सकते हैं। यही नहीं, कॉल के दौरान आप स्क्रीन शेयर कर सकते हैं। फ्रंट और बैक कैमरे के बीच स्विच कर सकते हैं और वो भी बड़ी स्क्रीन पर, जिससे सब कुछ और ज्यादा सुविधाजनक हो जाता है।

Apple के एक्सक्लूसिव फीचर्स का सपोर्ट

इस WhatsApp ऐप में Apple के कई एक्सक्लूसिव फीचर्स को भी शामिल किया गया है। इसमें यूजर को Stage Manager, Split View और Slide Over की सुविधा भी मिलेगी। अब आप WhatsApp पर कॉल करते हुए दूसरी विंडो में वेब ब्राउजिंग, ट्रैवल प्लानिंग या डॉक्युमेंट पढ़ने जैसे काम भी आसानी से कर सकते हैं।

Magic Keyboard और Apple Pencil का सपोर्ट

जो यूजर्स iPad को प्रोडक्टिविटी और क्रिएटिव कामों के लिए इस्तेमाल करते हैं, उनके लिए WhatsApp का यह नया ऐप और भी फायदेमंद साबित होगा। आप इसे Magic Keyboard और Apple Pencil के साथ भी आसानी से चला सकते हैं। इससे टाइपिंग, नोट बनाने और चैटिंग करना पहले से कहीं आसान हो जाएगा।

मल्टी-डिवाइस सपोर्ट और सुरक्षा

WhatsApp का यह iPad ऐप मल्टी-डिवाइस सपोर्ट के साथ आता है। यानी आपकी चैट्स, कॉल्स और मीडिया iPhone, Mac और दूसरे लिंक किए गए डिवाइसेज पर ऑटोमैटिकली सिंक्रनाइज रहते हैं। इसके अलावा प्राइवेसी का भी पूरा ध्यान रखा गया है। इसमें Chat Lock जैसा फीचर दिया गया है, जिससे अगर आप iPad किसी और के साथ शेयर करते हैं, तब भी आपकी पर्सनल चैट्स पूरी तरह से सुरक्षित रहेंगी।

अब और भी कनेक्टेड और प्रोडक्टिव रहना आसान

WhatsApp का यह कदम iPad यूजर्स के लिए एक बड़ी शुरुआत माना जा रहा है। इससे न सिर्फ वे बेहतर ढंग से जुड़े रह पाएंगे, बल्कि काम और कम्युनिकेशन में भी पहले से ज्यादा स्मार्ट बनेंगे। WhatsApp की तरफ से कहा गया है कि यह शुरुआत है और यूजर्स के फीडबैक के आधार पर इस ऐप को और बेहतर बनाया जाएगा।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

X अब बनेगा डिजिटल वॉलेट, Elon Musk ला रहे हैं पेमेंट सर्विस
Previous Story

X अब बनेगा डिजिटल वॉलेट, Elon Musk ला रहे हैं पेमेंट सर्विस

Bristol University research
Next Story

6G सेमीकंडक्टर की खोज से बदलेगा भविष्य, चलेंगी ऑटोमैटिक कारें

Latest from Apps

Don't Miss