WhatsApp ने भारत में कई अकाउंट्स पर बैन लगा दिया है। कंपनी ने फरवरी 2025 के लिए सेफ्टी रिपोर्ट जारी की है, जिसमें 9.7 मिलियन अकाउंट्स पर बैन लगाने की बात कही गई है।
WhatsApp Account Ban In India: WhatsApp ने भारत में बड़ी संख्या में अकाउंट्स को बैन कर दिया है। रिपोर्ट के अनुसार, फरवरी 2025 में कंपनी ने करीब 9.7 मिलियन अकाउंट्स को बंद कर दिया है। WhatsApp ने इस बारे में बताया है कि इन अकाउंट्स को इसलिए बैन किया गया है क्योंकि वे कंपनी की पॉलिसी का उल्लंघन कर रहे थे।
बिना शिकायत भी हुए कई अकाउंट्स बैन
WhatsApp की सेफ्टी रिपोर्ट के मुताबिक, 1.4 मिलियन से ज्यादा अकाउंट ऐसे थे, जिन पर किसी यूजर ने शिकायत भी नहीं की थी, फिर भी उन्हें बैन कर दिया गया। भारत में WhatsApp के 500 मिलियन से ज्यादा यूजर्स हैं और कंपनी ने बताया कि एडवांस AI मॉडरेशन और रिपोर्टिंग टूल्स की मदद से इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है।
क्यों लिया गया यह एक्शन?
WhatsApp के प्रवक्ता के मुताबिक, WhatsApp आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और सुरक्षा तकनीकों पर लगातार काम कर रहा है, ताकि यूजर्स को सुरक्षित और भरोसेमंद प्लेटफॉर्म मिल सके। WhatsApp ने यह कदम उन गतिविधियों को रोकने के लिए उठाया है जो प्लेटफॉर्म की सुरक्षा और यूजर्स के अनुभव को नुकसान पहुंचा सकती हैं।
WhatsApp का ऑटोमेटेड सिस्टम
कंपनी ने बताया कि उनके पास एक ऑटोमेटेड डिटेक्शन सिस्टम है, जो संदिग्ध गतिविधियों की पहचान कर तुरंत कार्रवाई करता है। इसके अलावा, IT रूल्स 2021 के तहत, ज्यादातर उन अकाउंट्स पर एक्शन लिया गया है जिनकी शिकायत खुद यूजर्स ने की थी। WhatsApp का कहना है कि वह आगे भी अपनी सुरक्षा नीतियों को मजबूत करते हुए प्लेटफॉर्म को सुरक्षित और भरोसेमंद बनाए रखने के लिए सख्त कदम उठाता रहेगा।
WhatsApp द्वारा प्राप्त अधिकांश शिकायतें स्पैमिंग और थर्ड पार्टी ऐप्स से जुड़े हुए हैं। इसके अलावा, कुछ मामलों में लोगों ने यह भी दर्ज कराया कि उन्हें बिना उनकी अनुमति के कई तरह के ग्रुप में शामिल किया गया है।