मार्केट में Call Merging Scam नाम से एक नया स्कैम आया है। बस एक गलती से आपका अकाउंट खाली हो सकता है। इसे लेकर UPI की ओर से अलर्ट भी जारी किया गया है।
Call Merging Scam: देश में साइबर क्राइम के मामले में तेजी से फैल रहे हैं। इसी बीच मार्केट में एक नया Call Merging Scam आया है। अगर आप इस स्कैम के बारे में नहीं जानते हैं तो आइए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं क्या है यह स्कैम। इस स्कैम के बारे में UPI ने भी लोगों को अलर्ट किया है। Call Merging Scam के जरिए स्कैमर्स कॉल मर्ज करके OTP हासिल करते हैं, जिससे बैंक से अनऑथराइज्ड ट्रांजैक्शन की संभावना बढ़ जाती है।
क्या है Call Merging Scam
इस स्कैम को करने के लिए स्कैमर पहले किसी इवेंट इनवाइट या जॉब के लिए लोगों को कॉल करते हैं। कॉल के दौरान, स्कैमर लोगों से दावा करता है कि उसके पास एक फोन नंबर है, जो आपके दोस्त का है। इसके बाद कहा जाता है कि वही दोस्त दूसरे नंबर से कॉल कर रहा है और आपसे कॉल मर्ज करने के लिए कहा जाता है, लेकिन दूसरी कॉल OTP के लिए होती है। अगर आप कॉल मर्ज करते हैं, तो स्कैमर आपका OTP सुन लेता है।
कैसे होता है ये स्कैम
बता दें कि OTP या तो मैसेज के जरिए आपके पास आता है या फिर आप कॉल के जरिए भी OTP हासिल कर सकते हैं। ऐसे में स्कैमर्स OTP Via Call के जरिए ऐसा करने में कैपेबल होते हैं। इस स्कैम से बचने के लिए स्पैम कॉल को नहीं उठाना चाहिए।