सरकार के इस ऐप से रोकें SPAM कॉल्स और अनचाहे मैसेज

4 mins read
62 views
Spam call
May 19, 2025

टेलीमार्केटिंग कॉल से बचने के लिए TRAI DND ऐप का इस्तेमाल किया जा सकता है, जिसके जरिए आप अपना नंबर DND लिस्ट में रजिस्टर कर सकते हैं

TRAI DND App: अगर आप भी दिनभर आने वाली फालतू कॉल्स से परेशान है, तो अब घबराने की जरूरत नहीं है। अब आप इन कॉल्स को खुद ही रोक सकते हैं, वो भी एकदम आसान तरीके से। हाल ही में एक मैसेज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें बताया गया है कि अगर आप बार-बार आने वाली अनचाही कॉल्स से परेशान हैं, तो TRAI DND ऐप के जरिए इन्हें रोक सकते हैं। अब सवाल ये उठता है कि क्या वाकई ऐसा मुमकिन है ?

PIB ने की पुष्टि

इस बात की पुष्टि खुद प्रेस इंफॉरमेशन ब्यूरो के फैक्ट चेक डिवीजन ने की है। उन्होंने साफ-साफ कहा है कि TRAI DND ऐप बिल्कुल असली है और TRAI ने ही बनाया है।

क्या करता है ये ऐप?

  • इस ऐप के जरिए आप टेलीमार्केटिंग कॉल्स और फर्जी मैसेजेस की रिपोर्ट कर सकते हैं।
  • ऐप में आप अपनी पसंद के मुताबिक सेटिंग कर सकते हैं, ताकि आपको सिर्फ वही कॉल्स और मैसेज आएं, जो आप चाहते हैं।
  • अगर कोई कंपनी बार-बार कॉल कर रही है, तो आप उसे ब्लॉक या रिपोर्ट भी कर सकते हैं।

कैसे करें इस्तेमाल?

  • फोन के Play Store या App Store से TRAI DND ऐप डाउनलोड करें।
  • ऐप को ओपन करें और अपनी टेलीकॉम कंपनी के साथ रजिस्ट्रेशन करें।
  • फिर जिस कॉल या मैसेज से आप परेशान हैं, उसे रिपोर्ट कर दें।
  • आपकी शिकायत टेलीकॉम कंपनी और TRAI को जाती है और ज्यादातर मामलों में कुछ ही दिनों में वह नंबर ब्लॉक हो जाता है या फिर उस पर कार्रवाई होती है।

अगर आप अनचाही कॉल्स से परेशान हैं, तो TRAI DND ऐप एक बढ़िया और भरोसेमंद उपाय है। इसका इस्तेमाल करना न सिर्फ आसान है बल्कि फायदेमंद भी है। अब बार-बार आने वाली फालतू कॉल्स को कहें “नो मोर कॉल्स!”

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

इंसानों के लिए खतरनाक है 5G? टेस्ट में सामने आया सच
Previous Story

इंसानों के लिए खतरनाक है 5G? टेस्ट में सामने आया सच

2025-26 के बाद बंद हो जाएगी Vodafone Idea?
Next Story

2025-26 के बाद बंद हो जाएगी Vodafone Idea?

Latest from Apps

Don't Miss