WhatsApp यूजरों के लिए कंपनी बड़ी खुशखबरी लेकर आई है। दरअसल, कंपनी अपने प्लेटफॉर्म पर अब मल्टी अकाउंट फीचर लाने जा रही है।
WhatsApp Multi-Account Feature: WhatsApp अपने iPhone यानी iOS यूजर्स के लिए एक शानदार और बहुत काम का फीचर लाने की तैयारी कर रहा है। अब तक Android में तो मल्टी-अकाउंट का ऑप्शन मौजूद था, लेकिन iOS यूजर्स को इसके लिए अलग डिवाइस या थर्ड पार्टी ऐप्स का सहारा लेना पड़ता था। मगर अब जल्द ही iOS यूजर्स भी एक ही डिवाइस पर कई WhatsApp अकाउंट्स को बड़ी ही आसानी से मैनेज कर पाएंगे।
क्या है यह नया फीचर?
रिपोर्ट के अनुसार, WhatsApp के iOS बीटा वर्जन 25.19.10.74 में एक नया मल्टी-अकाउंट फीचर देखा गया है। इस फीचर की मदद से एक ही iPhone में एक से ज्यादा WhatsApp अकाउंट लॉगइन किए जा सकेंगे। इसके लिए आपको बार-बार लॉगआउट या ऐप को बंद करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
ऐप में एक नया ‘Account List’ सेक्शन जोड़ा जाएगा, जहां यूजर अपने सभी लॉगइन किए हुए अकाउंट्स को देख और कंट्रोल कर सकेंगे। हर अकाउंट के लिए प्रोफाइल फोटो, स्टेटस, नोटिफिकेशन, चैट बैकअप और मीडिया डाउनलोड जैसी सेटिंग्स अलग-अलग होंगी।
कैसे करेगा काम?
जब कोई यूजर ‘Account List’ में से किसी एक अकाउंट को सेलेक्ट करेगा, तो WhatsApp उसी अकाउंट की चैट हिस्ट्री, सेटिंग्स और स्टेटस के साथ ऐप को लोड करेगा। यह स्विचिंग प्रोसेस बहुत स्मूद होगी और इसके लिए ऐप को बंद या लॉगआउट करने की ज़रूरत नहीं होगी।
नोटिफिकेशन सिस्टम में भी होगा सुधार
इस नए फीचर के साथ WhatsApp नोटिफिकेशन सिस्टम में भी बदलाव कर रहा है। अगर आपके पास दो या अधिक अकाउंट हैं और किसी एक पर मैसेज आता है, तो नोटिफिकेशन में साफ लिखा होगा कि यह मैसेज किस अकाउंट पर आया है। जैसे ही आप नोटिफिकेशन पर टैप करेंगे, WhatsApp खुद-ब-खुद उस अकाउंट पर स्विच कर देगा और चैट खुल जाएगी।
कब होगा लॉन्च?
फिलहाल, यह फीचर अभी डेवलपमेंट स्टेज में है और बीटा टेस्टिंग के लिए भी उपलब्ध नहीं हुआ है। Apple के TestFlight प्रोग्राम में भी इसे अभी तक शामिल नहीं किया गया है। WhatsApp की ओर से भी इस फीचर की लॉन्चिंग को लेकर कोई पक्की तारीख नहीं बताई गई है।
हालांकि, टेक एक्सपर्ट्स का मानना है कि जब यह फीचर ऑफिशियल तौर पर लॉन्च होगा, तो यह iPhone यूजर्स के लिए एक बड़ा अपडेट होगा। खासतौर पर उन लोगों के लिए जो पर्सनल और प्रोफेशनल जरूरतों के लिए अलग-अलग WhatsApp अकाउंट इस्तेमाल करते हैं।