भारत सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए Google Play Store से 119 विदेशी ऐप्स को ब्लॉक करने का आदेश जारी किया है।
Indian government : Google Play Store से 119 विदेशी ऐप को ब्लॉक करने का आदेश भारत सरकार ने दिया है। इनमें से ज्यादातर वीडियो और वॉयस चैट ऐप हैं, जिनका सीधा संबंध चीन और हांगकांग से है। इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने IT एक्ट की सेक्शन 69A के तहत ये आदेश जारी किए गए हैं। यह सेक्शन सरकार को ऐसे कंटेंट या प्लेटफॉर्म को ब्लॉक करने का अधिकार देती है जो नेशनल सिक्योरिटी या पब्लिक ऑर्डर के लिए खतरा पैदा कर सकते हैं।
विदेशी हैं सारे ऐप्स
Google Play Store को सरकार ने जिन ऐप्स को ब्लॉक करने को कहा है, उनमें से कुछ सिंगापुर, अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम और ऑस्ट्रेलिया से भी जुड़े हुए हैं। सरकार के आदेश के बावजूद अब तक 119 में से सिर्फ 15 ऐप्स ही हटाए गए हैं और बाकी अभी भी डाउनलोड के लिए उपलब्ध हैं। इनमें से कुछ ऐप्स के डेवलपर्स ने कहा है कि उन्हें Google की ओर से इस बारे में इन्फॉर्मेशन दी गई है और वे इस मुद्दे को सॉल्व के लिए भारत सरकार के साथ काम करने के लिए तैयार हैं। ब्लॉक किए जाने वाले ऐप्स में ChangApp, HoneyCam और ChillChat जैसे ऐप्स शामिल हैं।
क्लियरफिकेशन की उम्मीद में कई डेवलपर्स
रिपोर्ट के मुताबिक, कई डेवलपर्स ने कहा है कि उन्हें Google से इस बारे में जानकारी मिली है, लेकिन वह इस बारे में और क्लियरफिकेशन की उम्मीद कर रहे हैं। उनका कहना है कि इस आदेश का उनके कारोबार के साथ-साथ यूजर्स पर भी बड़ा असर पड़ेगा। उनमें से कुछ ने कहा है कि वह भारत सरकार के साथ मिलकर काम करने के लिए तैयार हैं।
पहले भी कई ऐप हो चुके हैं ब्लॉक
2020 में चीन के साथ बढ़ते तनाव के बाद भारत सरकार ने कई चीनी ऐप्स के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए करीब 100 से ज्यादा चीनी ऐप्स को ब्लॉक कर दिया था। इनमें TikTok, UC Browser और PUBG जैसे ऐप्स शामिल थे। हालांकि, इनमें से कुछ अब वापस आ गए हैं।