WhatsApp पर एक मैसेज वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि नए संचार नियमों के तहत सरकार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नजर रखेगी और सभी तरह की कॉल रिकॉर्ड की जाएंगी।
WhatsApp Message: WhatsApp पर इन दिनों एक मैसेज जमकर वायरल हो रहा है। इस मैसेज में दावा किया जा रहा है कि नए संचार नियमों के अनुसार सरकार सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नजर रखेगी और सभी तरह की कॉल रिकॉर्ड की जाएंगी। लोग इसे सच भी मान रहे हैं, लेकिन जरा ठहरिए इस मैसेज को सही मानने से पहले इसके बारे में पता कर लें।
वायरल पोस्ट में क्या -क्या दावा किया जा रहा है
- WhatsApp और फोन कॉल के लिए नए संचार नियम कल से लागू होंगे। आइए जानते हैं इस पोस्ट में क्या-क्या दावा किया जा रहा है।
- सभी कॉल रिकॉर्ड की जाएंगी।
- सभी कॉल रिकॉर्डिंग सेव की जाएंगी।
- WhatsApp, Facebook, Twitter और सभी सोशल मीडिया पर नजर रखी जाएगी।
- जो नहीं जानते उन्हें बताएं।
- आपके डिवाइस मंत्रालय के सिस्टम से जुड़े रहेंगे।
- ध्यान रखें कि किसी को गलत संदेश न भेजें।
- अपने बच्चों, भाइयों, रिश्तेदारों, दोस्तों, परिचितों से कहें कि आपको उनका ख्याल रखना चाहिए और सोशल साइट्स का कम ही इस्तेमाल करें।
- राजनीति या मौजूदा स्थिति पर अपना कोई भी ऑडियो सरकार या प्रधानमंत्री को न भेजें।
- वर्तमान में किसी भी राजनीतिक या धार्मिक विषय पर संदेश लिखना या भेजना अपराध है। ऐसा करने पर बिना वारंट के गिरफ्तारी हो सकती है।
- पुलिस अधिसूचना जारी करेगी, फिर साइबर अपराध, फिर कार्रवाई होगी। यह बहुत गंभीर है।
- कृपया आप सभी ग्रुप सदस्य प्रशासक कृपया इस विषय पर विचार करें।
- सावधान रहें कि गलत संदेश न भेजें और सभी को बताएं और इस विषय पर ध्यान दें।
- कृपया इसे साझा करें।
फर्जी है ये मैसेज
जब इस वायरल पोस्ट की जांच की गई, तो पता चला कि यह पोस्ट फर्जी है। सरकार की तरफ से ऐसा कोई दावा नहीं किया गया है। कृप्या आप इन मैसेज से दूर रहें। सरकारी कंपनी PIB के फैक्ट चैक ने बताया कि वायरल मैसेज में दावा किया जा रहा है कि भारत सरकार द्वारा अब ‘नए संचार नियम’ के तहत सोशल मीडिया और फोन कॉल की निगरानी रखी जाएगी। यह दावा फर्जी है। भारत सरकार द्वारा ऐसा कोई नियम लागू नहीं किया गया है। ऐसे किसी फर्जी को फॉरवर्ड ना करें।