एलन मस्क ने लॉन्च की X Money, पैसे कर सकेंगे ट्रांसफर

3 mins read
140 views
Elon Musk
January 29, 2025

यूजर्स अपने डेबिट कार्ड को अपने Xmoney खाते से लिंक कर सकेंगे, जिससे वे सीधे प्लेटफॉर्म पर P2P भुगतान कर सकेंगे।

X Money : एलन मस्क ने X Money की घोषणा की है। यह नया डिजिटल वॉलेट और पेमेंट सर्विस यूजर्स को P2P सिस्टम के जरिए पैसे भेजने और प्राप्त करने की सुविधा देगी। यूजर्स अपने बैंक खाते से डिजिटल वॉलेट में पैसे ट्रांसफर कर सकेंगे और फिर इसे प्लेटफॉर्म पर मौजूद अन्य वॉलेट में भेज सकेंगे। X Money अमेरिकी कंपनी वीजा के साथ काम करेगी और CashApp, Venmo और Zelle जैसी सेवाओं के साथ मुकाबला करेगी।

Visa Direct के माध्यम से करें फंड ट्रांसफर

X CEO लिंडा याकारिनो ने सोशल मीडिया पर नए प्लेटफॉर्म के बारे में जानकारी शेयर की है। उन्होंने कहा कि एक्स मनी खातों के लिए समर्थन इस साल के अंत में शुरू होगा। X Money ने वीजा के साथ पार्टनरशिप की है, ताकि यूजर्स अपने X वॉलेट में तुरंत पैसे जोड़ सकें और Visa Direct के माध्यम से P2P भुगतान कर सकें।

P2P भुगतान प्रदान करती हैं

यूजर्स अपने डेबिट कार्ड को X Money अकाउंट से लिंक करने का ऑप्शन मिलेगा, जिससे वह सीधे प्लेटफॉर्म पर P2P भुगतान कर सकेंगे। अभी CashApp, Venmo और Apple Pay Cash जैसी सेवाएं अमेरिका में P2P भुगतान प्रदान करती हैं।

यूजर्स अपने X वॉलेट से बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर करने का ऑप्शन भी चुन सकेंगे। हालांकि, कंपनी ने इस बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी है कि X Money अमेरिका में कब उपलब्ध होगी। वीज़ा के अनुसार, अमेरिका में X Money अकाउंट यूजर्स अपने डेबिट कार्ड से रीयल-टाइम ट्रांसफर कर सकेंगे।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Bill Gates
Previous Story

Bill Gates की ये 5 आदतें अपनाएं, हमेशा होंगे सफल

DeepSeek
Next Story

DeepSeek और ChatGPT के बाद मार्केट में आया एक और चाइनीज टूल

Latest from Apps

Don't Miss