Kill Switch Feature: ऑनलाइन ठगी और Digital Arrest जैसे खतरनाक स्कैम्स से जूझ रहे आम यूजर्स के लिए जल्द ही राहत की बड़ी खबर आ सकती है। अब लोगों को डिजिटल अरेस्ट स्कैम से डरने की जरूरत नहीं है। केंद्र एक सरकार ऐसा Kill Switch लाने की तैयारी में है। जिससे संदिग्ध हालात में सिर्फ एक टच से बैंक और UPI ट्रांजैक्शन रोकी जा सकेंगी। यह फीचर Online Fraud के खिलाफ यूजर्स की सबसे बड़ी ढाल बन सकता है।
एक क्लिक और ठगी फेल! डिजिटल अरेस्ट स्कैम रोकने के लिए UPI ऐप्स में जुड़ सकता है नया Kill Switch फीचर। जानिए कैसे करेगा काम।
इमरजेंसी बटन से तुरंत फ्रीज होगा अकाउंट
Ministry of Home Affairs india के तहत गठित हाई-लेवल कमेटी इस बात पर काम कर रही है कि UPI और बैंकिंग ऐप्स में एक इमरजेंसी बटन जोड़ा जाए। जैसे ही किसी यूजर को लगे कि वह स्कैम का शिकार हो सकता है, वह फौरन इस बटन को दबाकर अपने अकाउंट से जुड़ी सभी फाइनेंशियल गतिविधियों को अस्थायी रूप से रोक सकेगा। इससे ठगों को पैसों तक पहुंचने से पहले ही रास्ता बंद किया जा सकेगा।
READ MORE- AI पर सबसे बड़ा एक्शन! दक्षिण कोरिया का कानून, स्टार्टअप्स में मचा हड़कंप!
स्कैम से पहले ही पहचानने की तैयारी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कमेटी ट्रांजैक्शन रोकने तक की प्लानिंग में नहीं है। ऐसे में सिस्टम इस बात पर विचार कर रही कि संदिग्ध लेनदेन को पहले ही कैसे पहचान सके। खासतौर पर उन मामलों में, जहां पैसे को तेजी से अलग-अलग म्यूल अकाउंट्स में ट्रांसफर किया जाता है, वहां शुरुआती स्तर पर ही अलर्ट और ब्लॉकिंग संभव हो सकती है।
READ MORE- Gen Z अमेरिकी क्रिप्टो पर कर रहें ज्यादा भरोसा
डिजिटल अरेस्ट स्कैम क्यों बन रहे हैं खतरा
Digital Arrest स्कैम्स में ठग खुद को पुलिस, CBI या अन्य जांच एजेंसियों का अधिकारी बताकर वीडियो कॉल करते हैं। फर्जी दस्तावेज और गिरफ्तारी की धमकी देकर लोगों को डराया जाता है। घबराहट में लोग बिना सोचे-समझे बड़ी रकम ट्रांसफर कर देते हैं। RBI के आंकड़ों के अनुसार, ऐसे स्कैम्स से अब तक हजारों करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है।
इंश्योरेंस मॉडल पर भी विचार
इसके अलावा, कमेटी एक और महत्वपूर्ण विकल्प पर काम कर रही है। फ्रॉड से होने वाले नुकसान को कवर करने के लिए बैंकिंग सिस्टम में इंश्योरेंस मैकेनिज्म लाने की योजना बना रही है। अगर यह लागू होता है, तो स्कैम का शिकार हुए यूजर्स को आर्थिक राहत मिल सकती है।
अगर यह किल स्विच और अन्य सेफ्टी फीचर्स लागू होते हैं, तो यह Digital payment इस्तेमाल करने वाले करोड़ों यूजर्स के लिए एक बड़ा सुरक्षा कवच साबित हो सकता है। बढ़ते ऑनलाइन फ्रॉड के दौर में यह कदम भरोसा और सुरक्षा दोनों को मजबूत करेगा।
