BHIM 3.0 लॉन्च, यूजर्स को मिलेंगे धमाकेदार फीचर्स

5 mins read
95 views
NPCI
March 27, 2025

अब BHIM 3.0 15 से ज्यादा भारतीय भाषाओं में उपलब्ध होगा। आइये जानते हैं इसके साथ यूज़र्स को और क्या-क्या नए फीचर मिल रहे हैं।

BHIM 3.0 Launched : BHIM ऐप के जरिए अब न सिर्फ आप भुगतान कर सकते हैं, बल्कि अपने खर्चों को ट्रैक और मैनेज भी कर पाएंगे। साथ ही, दोस्तों और परिवार के साथ अपने खर्चों को शेयर कर पाएंगे। NPCI की सब्सिडियरी NBSL ने हाल ही में BHIM 3.0 को लॉन्च किया है। बता दें कि, BHIM ऐप को पहली बार 2016 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉन्च किया था। अब इसका यह तीसरा वर्जन है, जिसे पहले से कहीं ज्यादा यूजर-फ्रेंडली और सुविधाजनक बनाया गया है। BHIM 3.0 को अप्रैल 2025 तक सभी यूजर्स के लिए पूरी तरह रोलआउट कर दिया जाएगा, जिससे डिजिटल पेमेंट्स करना और भी आसान हो जाएगा।

BHIM 3.0 में यूजर को क्या मिलेगा नया

  • क्षेत्रीय भाषाओं में मिलेगा सपोर्ट: BHIM 3.0 अब 15 से ज्यादा भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है, जिससे अलग-अलग क्षेत्रों के लोग इसे अपनी पसंदीदा भाषा में इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • कमजोर नेटवर्क पर भी तेज पेमेंट: BHIM 3.0 को कमजोर या स्लो इंटरनेट कनेक्शन के लिए खासतौर पर डिजाइन किया गया है। चाहे नेटवर्क कमजोर हो या इंटरनेट स्पीड कम, ऐप आपकी पेमेंट को तेजी से प्रोसेस करेगा।
  • खर्चों पर पूरी नजर: BHIM 3.0 में आपको महीनेभर के खर्चों की पूरी जानकारी मिलेगी। आप जान सकेंगे कि सबसे ज्यादा पैसे कहां खर्च हो रहे हैं और अपना बजट बेहतर तरीके से मैनेज कर पाएंगे।
  • पूरे परिवार के लिए एक BHIM ऐप: BHIM 3.0 में फैमिली मोड फीचर के जरिए आप अपने परिवार के सभी सदस्यों को एक ही अकाउंट में जोड़ सकते हैं। इससे आप घर के कुल खर्चों पर नजर रख सकते हैं और हर सदस्य के खर्चों को ट्रैक कर सकते हैं।
  • एक्शन नीडेड’ अलर्ट : BHIM 3.0 में अब आपको ‘एक्शन नीडेड’ अलर्ट मिलेगा, जो आपको पेंडिंग बिल्स, UPI लाइट एक्टिवेशन या बैलेंस कम होने जैसी जरूरी चीजों की याद दिलाएगा। इससे आप समय पर अपने भुगतान कर पाएंगे और किसी भी जरूरी ट्रांजेक्शन को मिस नहीं करेंगे।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Tesla
Previous Story

Elon Musk की भविष्यवाणी: AI छीनेगी नौकरी, काम करना होगा सिर्फ शौक

Mobile Companies
Next Story

भारत में 5G यूजर्स 25 करोड़ के पार, 2 लाख गांवों में पहुंचा ब्रॉडबैंड

Latest from Apps

Instagram Reels

Meta का नया AI टूल, ब्रांड्स की सेल्स बढ़ाने में करेगा मदद

ब्रांड्स को Meta के क्रिएटर डिस्कवरी और कंटेंट अनुशंसा टूल तक पहुंच प्राप्त होगी। सके अतिरिक्त, नए क्रिएटर Instagram के क्रिएटर मार्केटप्लेस पर जाकर

Don't Miss