PhonePe लाया नया स्मार्ट स्पीकर, मिलेंगी 21 भाषा

6 mins read
74 views
PhonePe लाया नया स्मार्ट स्पीकर, मिलेंगी 21 भाषा
May 12, 2025

PhonePe ने अपने नए स्मार्ट स्पीकर में कई शानदार फीचर्स जोड़े हैं, जिससे दुकानदारों का डिजिटल पेमेंट का अनुभव और भी बेहतर हो गया है।

PhonePe Smart Speaker: PhonePe ने दुकानदारों के लिए एक नया और खास SmartSpeaker लॉन्च किया है, जिसे भारत में बनाया गया है। यह स्मार्ट डिवाइस UPI पेमेंट्स लेने वाले व्यापारियों के लिए डिजाइन किया गया है, जिससे पेमेंट का काम आसान और तेज हो जाएगा।

क्या है इसकी खासियत?

  • रियल-टाइम ऑडियो अलर्ट: कस्टमर जैसे ही पेमेंट करेगा, यह स्पीकर तुरंत दुकानदार को जानकारी देता है कि पेमेंट सफल हुआ है या नहीं। इससे दुकानदारों को बार-बार फोन देखने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
  • 4G कनेक्टिविटी: इस डिवाइस में 4G नेटवर्क सपोर्ट है, जो खासतौर पर उन इलाकों में फायदेमंद है, जहां इंटरनेट कनेक्शन कमजोर होता है। यानी अब गांव और दूर-दराज की दुकानों में भी डिजिटल पेमेंट बिना रुकावट के हो सकेंगे।
  • लंबी बैटरी लाइफ: PhonePe का कहना है कि यह डिवाइस एक बार चार्ज करने पर 7 दिन तक आराम से चल सकती है और इसमें फास्ट चार्जिंग भी है। यह सिर्फ 75 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है। यानी दुकानदारों को बार-बार चार्ज करने की टेंशन नहीं होगी।

21 भाषाएं और सेलेब्रिटी वॉयस का सपोर्ट

यह स्मार्ट स्पीकर 21 भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करता है, जिससे अलग-अलग राज्यों में रहने वाले दुकानदार इसे अपनी पसंदीदा भाषा में इस्तेमाल कर सकते हैं। इतना ही नहीं, इसमें अब सेलेब्रिटीज़ की आवाज़ में पेमेंट अलर्ट्स भी सुनाई देंगे, जिससे ग्राहकों को भी कुछ नया और मजेदार सुनने को मिलेगा।

कॉम्पैक्ट डिजाइन और दमदार साउंड

इस डिवाइस का साइज छोटा और डिजाइन ऐसा है कि इसे दुकान के काउंटर पर आसानी से कहीं भी रखा जा सकता है। साथ ही इसका साउंड लाउड और क्लियर है, ताकि भीड़भाड़ और शोर में भी कोई पेमेंट अलर्ट मिस न हो।

पूरी तरह भारत में बना

PhonePe ने बताया कि यह डिवाइस 100% भारत में ही तैयार किया गया है। इसका मकसद है देश के छोटे दुकानदारों को डिजिटल पेमेंट की सुविधा देना और ‘मेक इन इंडिया’ को बढ़ावा देना।

सब्सक्रिप्शन प्लान और कीमतें

PhonePe ने दो प्लान ऑफर किए हैं:

मंथली प्लान

  • सेटअप फीस: 318 रुपये (सिर्फ एक बार)
  • सब्सक्रिप्शन फीस: 125 रुपये प्रति माह (UPI Autopay के जरिए)

जीरो रेंटल प्लान

  • सेटअप फीस: 999 रुपये (एक बार)
  • सब्सक्रिप्शन फीस: 25 रुपये प्रति माह

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

iPhone
Previous Story

Siri Privacy Issue: Apple यूजर को मिलेगा 8,500 रुपये! जानें कैसे करें क्लेम

Meta
Next Story

Instagram के CEO ने क्यों कहा ‘सीखो या मरो’?

Latest from Apps

Don't Miss