इस नए फीचर की मदद से यूजर देख पाएंगे कि उनकी कौन सी पोस्ट या रिप्लाई Threads के सामुदायिक दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करती है और उसके खिलाफ क्या कार्रवाई की गई है।
Threads Feature : Meta के प्लेटफॉर्म Threads ने एक नया फीचर लॉन्च किया है, जिसे Account Status कहा जाता है। यह फीचर पहले सिर्फ Instagram पर था, लेकिन अब इसे Threads यूजर्स के लिए भी उपलब्ध करवा दिया गया है।
क्या करता है Account Status फीचर?
Account Status की मदद से यूजर्स यह जान सकते हैं कि उनकी प्रोफाइल या किसी पोस्ट पर कोई कार्रवाई हुई है या नहीं। अगर किसी पोस्ट ने Threads की कम्युनिटी गाइडलाइंस का उल्लंघन किया है, तो यह फीचर यूज़र को उसकी जानकारी देगा।
कैसे करें इस्तेमाल?
इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए आप इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं। Settings > Account > Account Status यहां आपको पता चलेगा कि आपकी किन पोस्ट्स पर कोई चेतावनी या एक्शन लिया गया है। इस फीचर का मकसद है यूज़र्स को प्लेटफॉर्म के नियमों के बारे में ज्यादा पारदर्शिता देना और उन्हें ये समझने में मदद करना कि किस तरह की एक्टिविटी या कंटेंट Threads पर स्वीकार्य नहीं है।
इन चार में से कोई भी एक क्रिया हो सकती है
- Removed content: पोस्ट को पूरी तरह से हटा दिया गया है।
- क्या अनुशंसित नहीं किया जा सकता: आपकी पोस्ट या प्रोफ़ाइल को थ्रेड की अनुशंसाओं में शामिल नहीं किया जाएगा।
- फीड में सामग्री कम कर दी गई: आपकी पोस्ट की दृश्यता कम कर दी गई है।
- ऐसी सुविधाएं जिनका आप उपयोग नहीं कर सकते: कुछ सुविधाओं का उपयोग सीमित कर दिया गया है।
फैसले से असहमति है? रिपोर्ट कर सकते हैं
अगर किसी यूजर को लगता है कि उनकी पोस्ट या प्रोफाइल पर जो एक्शन लिया गया है वो सही नहीं है, तो अब वे सीधे रिपोर्ट कर सकते हैं। Threads ऐप पर नया Account Status फीचर यूजर को यह सुविधा देता है कि वे जान सकें कि उनके कंटेंट के खिलाफ क्यों कार्रवाई हुई और अगर उन्हें फैसला गलत लगे, तो वे अपनी बात रख सकें। रिपोर्ट भेजने के बाद Meta की टीम उस मामले की दोबारा जांच करती है और यूजर को नतीजा नोटिफिकेशन के जरिए बता दिया जाता है।
Meta ने कहा है कि वह अभिव्यक्ति की आजादी को अहम मानता है, लेकिन साथ ही वह यह भी सुनिश्चित करता है कि प्लेटफॉर्म पर प्रामाणिकता, सुरक्षा, सम्मान और निजता बनी रहे। कुछ मामलों में अगर कोई कंटेंट सार्वजनिक हित या खबरों से जुड़ा हो, तो उसे गाइडलाइंस के खिलाफ होने पर भी रहने दिया जा सकता है। लेकिन अगर किसी पोस्ट की भाषा या मतलब से किसी को नुकसान पहुंच सकता हो, तो वह हटा दी जाती है।