BSNL का मदर्स डे गिफ्ट! बढ़ाई दो प्लान की वैलिडिटी

3 mins read
65 views
BSNL news
May 7, 2025

भारत संचार निगम लिमिटेड अपने दो रिचार्ज प्लान में पहले से ज्यादा वैलिडिटी दे रहा है। साथ ही यूजर्स को कुछ रिचार्ज प्लान सस्ती दरों पर ऑफर किए जा रहे हैं।

BSNL Recharge: BSNL ने मदर्स डे पर अपने कस्टमर को खुश करने के लिए खास ऑफर पेश किया है। कंपनी ने दो पॉपुलर रिचार्ज प्लान 1,999 और 1,499 रुपये की वैलिडिटी बढ़ा दी है। इन प्लान्स में यूजर्स को पहले से ज्यादा दिन की सर्विस मिलेगी, वो भी बिना कोई एक्स्ट्रा चार्ज दिए। यह ऑफर 7 मई से 14 मई तक के लिए है।

अगर आप BSNL की वेबसाइट या Selfcare ऐप के जरिए अपना नंबर रिचार्ज करते हैं, तो आपको वैलिडिटी बोनस मिलेगा। इसके अलावा, BSNL कुछ और रिचार्ज प्लान्स पर भी छूट दे रहा है, जिनकी कीमतों में 120 रुपये तक की कमी की गई है।

1,499 रुपये वाला प्लान

इस प्लान की असली वैलिडिटी 336 दिन की थी, लेकिन अब इसमें आपको पूरे 365 दिन यानी 1 साल की सर्विस मिलेगी।

  • अनलिमिटेड कॉलिंग सभी नेटवर्क पर
  • फ्री नेशनल रोमिंग
  • 24GB हाई स्पीड डेटा पूरे वैधता अवधि में
  • हर दिन 100 फ्री SMS
  • BiTV एक्सेस, जिससे आप अपने फोन पर 350+ लाइव टीवी चैनल देख सकते हैं

1,999 रुपये वाला प्लान

BSNL ने इस प्लान की वैधता भी बढ़ाकर 380 दिन कर दी है, जबकि पहले यह 365 दिन की थी।

  • 600GB हाई स्पीड डेटा
  • अनलिमिटेड कॉलिंग
  • फ्री नेशनल रोमिंग
  • BiTV एक्सेस, लाइव टीवी चैनलों के लिए

अगर आप BSNL यूजर हैं और लंबी वैधता वाला प्लान ढूंढ रहे हैं, तो ये दोनों प्लान आपके लिए एक बेहतरीन मौका हैं।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

iPhone
Previous Story

iPhone यूजर्स के लिए लॉन्च हुआ Google का AI फीचर

GTA 6
Next Story

GTA VI में नए किरदारों की एंट्री, जानें कब आएगा गेम? देखें Trailer

Latest from Tech News

Don't Miss