इंटरनेट के बिना भी कर सकते हैं UPI Payment! जानें कैसे

5 mins read
138 views
November 11, 2024

ऑनलाइन पेमेंट करने के दौरान अचानक इंटरनेट खत्म हो जाता है तो घबराने की जरूरत नहीं है। इन टिप्स को फॉलो कर के बिना इंटरनेट के भी पेमेंट कर सकते हैं।

UPI Payment: डिजिटल पेमेंट करने के लिए ज्यादातर लोग स्मार्टफोन और इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन कई बार इंटरनेट कनेक्शन न होने की वजह से पेमेंट में रुकावट आती है, जिसके कारण कई बार युजर को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इन सबके बीच क्या आप जानते हैं कि अब बिना इंटरनेट और स्मार्टफोन के भी UPI पेमेंट करना संभव है। आइए आपको उन तरीकों के बारे में बता रहे हैं, जिनसे आप बिना स्मार्टफोन और इंटरनेट के भी आसानी से पेमेंट कर सकते हैं।

बिना इंटरनेट के UPI  करें सेटअप

बिना इंटरनेट के UPI पेमेंट करने के लिए सबसे पहले आपको अपने बैंक अकाउंट से जुड़े मोबाइल नंबर के जरिए UPI अकाउंट बनाना होगा। अकाउंट बनाने के लिए अपने फोन में *99# डायल करें। इसके बाद आपको भाषा चुनने का विकल्प मिलेगा। भाषा चुनने के बाद अपनी बैंक डिटेल जैसे बैंक का नाम और IFSC कोड डालें।

इसके बाद आपको बैंकों की एक लिस्ट दिखाई देगी, जिसमें से आप अपना बैंक चुन सकते हैं। इसके बाद आप अपने डेबिट कार्ड के अंतिम 6 अंक और एक्सपायरी डेट दर्ज करें। इस तरह आपका UPI अकाउंट सेट हो जाएगा और आप बिना इंटरनेट के भी पेमेंट कर सकेंगे।

बिना इंटरनेट के ऐसे करें पेमेंट

जब भी आपको किसी को पैसे भेजने हों तो *99# डायल करें और दिए गए निर्देशों के अनुसार विकल्प चुनें। यहां ‘पेमेंट’ को चुनने के बाद, आपको प्राप्तकर्ता की UPI ID, बैंक खाता संख्या या फोन नंबर डालना होगा। इसके बाद जीतनी पेमेंट करती है उतनी रकम डालें और अपना UPI पिन डालें। एक बार जब आप यह प्रक्रिया पूरी कर लेंगे तो आपकी पेमेंट हो जाएगी। ध्यान दें *99# सेवा का उपयोग करने के लिए लगभग 0.50 रुपये का चार्ज लगता है और यह आपको एक बार में 5,000 रुपये तक का लेन-देन करने की अनुमति देता है।

इन-इन ऐप से कर सकते हैं पेमेंट

बिना इंटरनेट के पेमेंट के लिए UPI Lite भी एक अच्छा विकल्प है। आप इस सर्विस का इस्तेमाल PhonePe, Google Pay, Paytm or Bhim app में कर सकते हैं। UPI Lite में एक दिन में अधिकतम 2,000 रुपये का भुगतान किया जा सकता है। इसके लिए सबसे पहले UPI Lite वॉलेट में पैसे डालें, फिर उसका इस्तेमाल पेमेंट करने के लिए करें।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

रोबोट ने बनाई शानदार फोटो, हुई करोड़ों की नीलामी

Next Story

यह कंपनी बनाएगी करोड़पति, हर घंटे मिलेंगे 5 हजार, करें अप्लाई

Latest from Latest news

Don't Miss