Elon Musk ने एक मीम के माध्यम से क्रिप्टो स्कैम्स से सावधान रहने की सलाह दी है, जो फर्जी प्रोफाइल और झूठे वादों के साथ लोगों को ठगते हैं।
Crypto Scams: एलन मस्क ने हाल ही में एक मीम पोस्ट किया है, जो जितना मजेदार है उतना ही लोगों को अलर्ट करने वाला। इस मीम में समुद्र के ग्रीक देवता पोसाइडन नजर आ रहे हैं और लिखा है कि ‘एक पुरानी कहावत है- अगर कोई हॉट लड़की तुमसे क्रिप्टो के बारे में मैसेज करे, तो उसे ब्लॉक कर दो।‘ बता दें कि इस मीम के जरिए मस्क ने क्रिप्टो स्कैम्स के बढ़ते मामलों को लेकर लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। एलन मस्क के इस पोस्ट को देखते ही लोग जमकर शेयर कर रहे हैं।
क्या है क्रिप्टो स्कैम?
क्रिप्टो स्कैम एक तरह की ऑनलाइन ठगी होती है, जिसमें क्रिमिन्लस फर्जी प्रोफाइल बनाकर या झूठे इन्वेस्टमेंट के झांसे में लोगों को क्रिप्टोकरेंसी में पैसे लगाने के लिए बहकाते हैं। FBI की रिपोर्ट के मुताबिक, 2023 में अकेले अमेरिका में क्रिप्टो स्कैम से करीब 3.9 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है।
स्कैमर्स द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले आम तरीके
- नकली महिला प्रोफाइल बनाना और लोगों को मैसेज भेजना
- ‘100% गारंटीड मुनाफे’ जैसे झूठे वादे करना
- फेक वेबसाइट, झूठी रिव्यू और यहां तक कि AI द्वारा बनाए गए नकली सेलिब्रिटी वीडियो का यूज करना
- पैसे मिलने के बाद, स्कैमर्स गायब हो जाते हैं
क्रिप्टोकरेंसी क्या है? आसान भाषा में समझिए
क्रिप्टोकरेंसी एक डिजिटल या वर्चुअल करेंसी है, जिसे आप सिर्फ ऑनलाइन यूज कर सकते हैं। क्रिप्टोकरेंसी किसी सरकार या बैंक के कंट्रोल में नहीं होती। यह एक डिसेंट्रलाइज्ड सिस्टम पर काम करती है, जिसमें सारे ट्रांजेक्शन blockchain टेक्नोलॉजी के जरिए रिकॉर्ड होते हैं। blockchain को आप एक डिजिटल रजिस्टर की तरह समझ सकते हैं, जो सभी लेन-देन को सेफ और ट्रांसपेरेंट तरीके से सेव करता है।
कुछ पॉपुलर क्रिप्टोकरेंसी
- Bitcoin – सबसे पुरानी और मशहूर क्रिप्टोकरेंसी
- Ethereum – स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट्स के लिए जाना जाता है
- Litecoin, Dogecoin – और भी कई वेरायटीज हैं
क्यों करते हैं लोग निवेश?
कई लोग क्रिप्टोकरेंसी को एक निवेश के रूप में खरीदते हैं क्योंकि कभी-कभी इसकी कीमत बहुत तेजी से बढ़ जाती है। लेकिन ध्यान रहे, इसमें बहुत ज्यादा उतार-चढ़ाव होता है, यानी जितना मुनाफा हो सकता है, उतना नुकसान भी।