सरकार ने चार धाम तीर्थयात्रियों को निशाना बनाकर की जा रही ऑनलाइन धोखाधड़ी को लेकर अलर्ट जारी किया है।
Online Booking Fraud: अगर आप भी चारधाम की यात्रा की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपको कुछ मामलों में अलर्ट रहने की जरूरत है। गृह मंत्रालय ने श्रद्धालुओं के लिए चेतावनी जारी की है। बताया जा रहा है कि कुछ लोग फर्जी वेबसाइट्स और सोशल मीडिया पेज के जरिए यात्रियों को ठगने की कोशिश कर रहे हैं। सरकार का कहना है कि केदारनाथ हेलीकॉप्टर बुकिंग, होटल और गेस्ट हाउस की ऑनलाइन बुकिंग, टैक्सी सर्विस और टूर पैकेज जैसे ऑफर्स देकर फर्जीवाड़ा किया जा रहा है। ये फ्रॉड पेड ऐड के जरिए Google और Facebook जैसे प्लेटफॉर्म पर नजर आते हैं, जो असली लगते हैं लेकिन असल में जालसाजी होती है।
STF ने बनाई खास टीम
उत्तराखंड की स्पेशल टास्क फोर्स ने इस खतरे से निपटने के लिए एक चार सदस्यीय टीम बनाई है। यह टीम साइबर पुलिस स्टेशन से सोशल मीडिया और ऑनलाइन एक्टिविटी पर नजर रखेगी, ताकि श्रद्धालुओं को ठगी से बचाया जा सके।
हेली बुकिंग के नाम पर हो रही ठगी
SSP STF नवनीत सिंह भुल्लर के मुताबिक, केदारनाथ दर्शन के लिए heliyatra.irctc.co.in वेबसाइट पर हेलीकॉप्टर टिकट की बुकिंग खुलने के बाद 30 मई तक के सभी टिकट बुक हो चुके हैं। इसी का फायदा उठाकर स्कैमर्स ने नकली वेबसाइट्स और सोशल मीडिया पेज बनाकर लोगों से पैसे वसूलने शुरू कर दिए हैं। 2023 से अब तक कुल 76 फर्जी वेबसाइटों को बंद कराया जा चुका है, जो चारधाम यात्रा की बुकिंग के नाम पर ठगी कर रही थीं।
कैसे हो रहा है यह फ्रॉड?
फर्जी वेबसाइट्स और पोर्टल्स पर जब लोग बुकिंग के लिए पेमेंट करते हैं, तो न ही कोई कन्फर्मेशन मिलता है और न ही संपर्क करने के लिए मोबाइल नंबर। तब जाकर यूजर को पता चलता है कि उनके साथ धोखा हो गया है। ऐसे में सरकार ने सलाह दी है कि केवल आधिकारिक साइट से ही बुकिंग करें। जैसे कि इनमें
- केदारनाथ हेलीकॉप्टर बुकिंग: irctc.co.in
- सोमनाथ गेस्ट हाउस बुकिंग: org
- धोखाधड़ी की स्थिति में तुरंत gov.in पर शिकायत करें या 1930 पर कॉल करें।