PhonePe ने अपने यूजर्स के लिए एक शानदार फीचर लॉन्च किया है। अब आप बिना बैंक अकाउंट के भी PhonePe का इस्तेमाल कर सकते हैं।
PhonePe Payment: अगर आप PhonePe इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी है। अब आप उन लोगों को भी पेमेंट कर पाएंगे, जिनके पास बैंक अकाउंट या इंटरनेट बैंकिंग नहीं है। ऐसे में अब PhonePe ने एक नया फीचर लॉन्च किया है, जिसे ‘UPI Circle’ कहा जा रहा है।
क्या है UPI Circle फीचर?
इस नए फीचर की मदद से आप अपने परिवार, रिश्तेदारों या दोस्तों के लिए पेमेंट कर सकते हैं। अगर आपके किसी जानने वाले को किसी दुकान पर या किसी सर्विस के लिए पेमेंट करनी हो और उनके पास UPI न हो, तो आप अपने PhonePe से उनके लिए आसानी से पे कर सकते हैं। यह फीचर खासकर उन लोगों के लिए बनाया गया है जो बैंकिंग सिस्टम से दूर हैं। जैसे बुजुर्ग, गांवों में रहने वाले लोग, या फिर वो लोग जो डिजिटल पेमेंट को पूरी तरह नहीं समझते।
NPCI ने की पहल
यह फीचर NPCI की तरफ से शुरू किया गया था। पहले इसे सिर्फ Google Pay पर उपलब्ध कराया गया था, लेकिन अब PhonePe यूजर्स भी इसका फायदा उठा सकते हैं। PhonePe ने खुद इसकी जानकारी दी है।
कैसे करें इसका इस्तेमाल?
PhonePe में सदस्य जोड़ें: सबसे पहले आपको उस व्यक्ति को अपने PhonePe अकाउंट में ‘Circle Member’ के तौर पर जोड़ना होगा।
- QR कोड स्कैन करें: जो मेम्बर जोड़ा गया है वह किसी दुकान या सर्विस का QR कोड स्कैन करेगा।
- पेमेंट रिक्वेस्ट: स्कैन के बाद पेमेंट की रिक्वेस्ट आपके पास आएगी।
- कन्फर्म करके पे करें: आप उस रिक्वेस्ट को कन्फर्म करके तुरंत पेमेंट कर सकते हैं।