Apple ने अपने App Store से 14 खतरनाक ऐप्स हटा दिए हैं। इन ऐप्स के जरिए बड़े फाइनेंशियल फ्रॉड का खतरा था।
Apple Removed App: Apple ने हाल ही में अपने App Store से 14 ऐसे खतरनाक ऐप्स को हटा दिया है, जो iPhone यूजर्स के लिए बड़ा खतरा बन सकते थे। इन ऐप्स के जरिए फर्जी तरीके से लोगों को Cryptocurrency में निवेश करने के लिए कहा जा रहा था और बाद में उनके बैंक खातों से धोखाधड़ी की जा रही थी। दरअसल, ये ऐप्स बिना किसी आधिकारिक लाइसेंस के चल रहे थे और यूजर्स को फंसाकर उनका डेटा और पैसा चुरा रहे थे। इन पर सबसे पहले दक्षिण कोरिया की फाइनेंशियल सर्विस कमीशन की नजर पड़ी और उन्होंने कार्रवाई करते हुए Apple और Google को इन्हें हटाने के निर्देश दिए।
Google ने पहले ही हटाए थे 17 ऐप्स
Google ने पिछले महीने ही इसी तरह के 17 फर्जी क्रिप्टो ऐप्स को अपने Play Store से हटा दिया था। अब Apple ने भी 14 ऐप्स को हटाकर अपने प्लेटफॉर्म को और सुरक्षित बना दिया है। अगर आप भी किसी क्रिप्टो ऐप में निवेश करने की सोच रहे हैं, तो पहले यह जांच लें कि वह ऐप लाइसेंस प्राप्त और वैध है या नहीं। किसी भी अनजान ऐप को डाउनलोड करने से बचें और ऐप की रेटिंग, रिव्यू और डेवलपर की जानकारी जरूर चेक करें।
पहले से ही भारत में बैन
FSC के मुताबिक, ये प्लेटफॉर्म अलग-अलग मार्केटिंग इवेंट्स के जरिए लोगों को अपने जाल में फंसाते थे। लेकिन इन ऐप्स को भारत में पहले ही बैन किया जा चुका था। इनमें Binance, KuCoin, Huobi, Kraken, Gate.io, Bitstamp, MEXC Global, Bittrex और Bitfinex जैसे बड़े नाम शामिल हैं, जो अब भारतीय App Store और Play Store पर उपलब्ध नहीं हैं।
खतरे में थी यूजर्स की पर्सनल डिटेल्स
FSC का कहना है कि इन ऐप्स के जरिए यूजर्स की प्राइवेट इन्फोर्मेशन लीक होने का खतरा था। साथ ही, लोगों का निवेश किया गया पैसा भी डूब सकता था, क्योंकि इन ऐप्स को न तो एंटी मनी लॉन्ड्रिंग सिस्टम का पालन करने की मंजूरी थी और न ही किसी तरह की सरकारी निगरानी। इससे मनी लॉन्ड्रिंग जैसी गतिविधियों की भी आशंका थी।
अब Apple ने भी हटाए 14 ऐप्स
दक्षिण कोरियाई सरकार ने Google और Apple को निर्देश दिए थे कि ये ऐप्स तुरंत हटाए जाएं। अब Apple ने KuCoin, MEXC, Phemex, BitTrue, BitGlobal, CoinW और CoinEX जैसे 14 विदेशी ऐप्स को अपने App Store से हटा दिया है। Google पहले ही इन्हें Play Store से हटा चुका है।