अगर आप बार-बार मंथली प्लान लेते-लेते थक गए हैं और महंगे प्लान से भी परेशान हैं तो आपके लिए खुशखबरी है।
BSNL Recharge plan: सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL ने एक ऐसा धमाकेदार प्लान लॉन्च किया है, जिसने Jio, Airtel और VI जैसी बड़ी प्राइवेट कंपनियों को सोच में डाल दिया है। जहां, बाकी कंपनियां 365 दिनों की वैलिडिटी तक के प्लान देती हैं, वहीं BSNL अब अपने यूजर्स को पूरे 425 दिन की वैलिडिटी दे रहा है और वो भी किफायती दाम में।
बार-बार रिचार्ज की झंझट खत्म
BSNL का यह नया प्लान उन लोगों के लिए है जो हर महीने रिचार्ज करने की टेंशन से बचना चाहते हैं। एक बार रिचार्ज करिए और पूरे 14 महीने से ज्यादा के लिए टेंशन फ्री हो जाइए।
कीमत में भी फायदेमंद
इस प्लान की सबसे खास बात यह है कि यह निजी कंपनियों के 365 दिन वाले प्लान्स के मुकाबले काफी सस्ता है। यानी आपको ज्यादा वैलिडिटी के साथ कम कीमत में शानदार डील मिल रही है। प्राइवेट टेलिकॉम ऑपरेटर जहां सालाना प्लान्स के लिए मोटी रकम लेते हैं, वहीं BSNL की यह पेशकश बजट फ्रेंडली है।
BSNL ने मचाया धमाल, 425 दिन की वैलिडिटी वाला प्लान
BSNL एक बार फिर से चर्चा में है और इस बार वजह है इसके बेहद किफायती और लंबे समय तक चलने वाले रिचार्ज प्लान्स। अगर आप बार-बार रिचार्ज कराने की झंझट से परेशान हैं, तो BSNL के ये प्लान्स आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं।
लंबी वैलिडिटी, ढेर सारे ऑप्शन्स
BSNL अब यूजर्स को 70 दिन से लेकर 150, 160, 180, 336 और 365 दिन तक की वैलिडिटी वाले कई प्लान्स दे रहा है। इतना ही नहीं, कंपनी के पास कुछ ऐसे धमाकेदार प्लान्स भी हैं, जिनकी वैलिडिटी एक साल से भी ज्यादा है। जैसे कि 395 दिन और 425 दिन तक चलने वाले प्लान्स।
2399 रुपये में 425 दिन की फुल टेंशन-फ्री सुविधा
BSNL का सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहने वाला प्लान है 2399 रुपये का प्रीपेड रिचार्ज प्लान, जिसमें मिल रही है पूरे 425 दिनों की वैलिडिटी। इसमें आपको सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग, हर दिन 100 फ्री SMS, 850GB हाई-स्पीड डेटा मिलेगा।
ओटीटी और क्रिकेट फैंस के लिए भी परफेक्ट
अगर आप ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर फिल्में देखना पसंद करते हैं या फिर क्रिकेट की लाइव स्ट्रीमिंग का मजा लेना चाहते हैं, तो BSNL का यह प्लान आपके लिए काफी फायदेमंद है। इसमें मिलने वाला डेटा इन सभी चीजों के लिए भरपूर है। कुल मिलाकर, BSNL का ये लॉन्ग-टर्म प्लान उन लोगों के लिए परफेक्ट है जो एक बार रिचार्ज करके लंबे समय तक निश्चिंत रहना चाहते हैं।