प्राइवेट काम करने या वीडियो देखने के लिए ज्यादातर लोग Incognito Mode का यूज करते हैं, लेकिन अब लोग आपकी Incognito Mode की हिस्ट्री को चेक कर सकते हैं।
Incognito Mode : प्राइवेट काम करने या वीडियो देखने के लिए ज्यादातर लोग Incognito Mode का यूज करते हैं। लोग Incognito Mode को किसी भी चीज को सर्च करने के लिए एक सीक्रेट ब्राउजर समझते हैं। लोगों को लगता है कि Incognito Mode की हिस्ट्री को कोई भी नहीं चेक कर सकता है, अगर आपको भी ऐसा लगता है तो आप गलत सोचते हैं क्योंकि अब आप किसी की भी Incognito Mode की हिस्ट्री को चेक कर सकते हैं। अगर आप भी Incognito Mode की हिस्ट्री को चेक करना चाहते हैं तो हम आपको कुछ स्टेप्स बताएंगे जिसकी मदद से आप भी हिस्ट्री को चेक कर सकते हैं।
ऐसे देखें इनकॉग्निटो मोड की हिस्ट्री
अगर आप गूगल पर नहीं भी जा रहे हैं और Incognito mode में सर्च कर रहे हैं तो भी पकड़े जाने का डर वहां भी उतना ही है। इन सब से बचने के लिए आपको पता होना चाहिए कि आप Incognito mode की हिस्ट्री कैसे चेक कर सकते हैं और उसे कैसे डिलीट कर सकते हैं।
- लैपटॉप में Incognito mode की हिस्ट्री चेक करना चाहते हैं तो आपको बस सर्च बार में command prompt खोलकर Run as administrator पर क्लिक करें।
- command prompt के बाद ipconfig/displaydns टाइप करें और Enter दबाएं। इसके बाद आप आसानी से Incognito मोड की हिस्ट्री, तारीख और समय देख पाएंगे।
- Browsing History की डिटेलचेक करने के लिए आप DNS Record Checker एक्सटेंशन का भी यूज कर सकते हैं।
ऐसे करें हिस्ट्री डिलीट
- Incognito mode की हिस्ट्री डिलीट करने के लिए आपको सबसे पहले Browser ओपन करना होगा। फिर सर्च बार में chrome://net-internals/#dns टाइप करें।
- इवेंट, प्रॉक्सी, डीएनएस और सॉकेट नाम के ऑप्शन दिखेंगे। आप इनमें से डीएनएस पर क्लिक करें। इसके बाद ‘Host Resolver Cache’ पर क्लिक करें फिर क्लियर होस्ट के ऑप्शन पर क्लिक करें, ऐसा करते ही आपकी सारी हिस्ट्री डिलीट हो जाएगी।