ब्रांड्स को Meta के क्रिएटर डिस्कवरी और कंटेंट अनुशंसा टूल तक पहुंच प्राप्त होगी। सके अतिरिक्त, नए क्रिएटर Instagram के क्रिएटर मार्केटप्लेस पर जाकर व्यवसायों के लिए नई क्रिएटर अंतर्दृष्टि भी खोज सकते हैं।
Meta AI creator : Meta ने 26 मार्च को नए AI पावर्ड मार्केटिंग टूल्स लॉन्च किए हैं। ये टूल्स ब्रांड्स को उन क्रिएटर्स को आसानी से खोजने और उनके साथ जुड़ने में मदद करेंगे, जो उनकी बिक्री बढ़ाने में मदद कर सकते हैं। इन टूल्स में क्रिएटर डिस्कवरी और कंटेंट रिकमेंडेशन फीचर्स शामिल हैं। इसके अलावा, Instagram के क्रिएटर मार्केटप्लेस में बिजनेस के लिए नए क्रिएटर इनसाइट्स भी जोड़े गए हैं। Instagram ने फरवरी 2024 में भारत सहित सात दूसरे देशों में अपने क्रिएटर मार्केटप्लेस का विस्तार किया था।
अपनी बिक्री और ROAS में इजाफा
Meta इंडिया में एडवरटाइजिंग बिजनेस के डायरेक्टर और हेड अरुण श्रीनिवास ने कहा कि भारत में दुनिया का सबसे बड़ा Instagram क्रिएटर कम्युनिटी है। उन्होंने बताया कि यह देखना बिल्कुल भी चौंकाने वाला नहीं है कि ब्रांड्स, क्रिएटर्स के साथ पार्टनरशिप करके अपनी बिक्री और ROAS में इजाफा कर रहे हैं। Meta के नए AI टूल्स ब्रांड्स को सही क्रिएटर्स तक पहुंचने में और भी ज्यादा सुविधा देंगे। इससे न सिर्फ ब्रांड्स को फायदा होगा, बल्कि क्रिएटर्स के लिए भी नए ग्रोथ के मौके बनेंगे।
भारत Meta का सबसे बड़ा मार्केट
Meta ने ब्रांड्स के लिए नए टूल्स लॉन्च किए हैं, जिससे वे क्रिएटर्स के साथ जुड़कर अपने बिजनेस को बढ़ा सकते हैं। पार्टनरशिप एड्स और इंस्टाग्राम क्रिएटर मार्केटप्लेस की मदद से ब्रांड्स को सही क्रिएटर्स ढूंढना आसान हो गया है। इससे उनके एड्स बेहतर परफॉर्म करते हैं और ज्यादा मुनाफा मिलता है। भारत Meta का सबसे बड़ा मार्केट है, जहां Facebook, Instagram, Threads और Messenger पर 1 बिलियन से ज्यादा यूजर्स एक्टिव हैं। भारत में हर हफ्ते सबसे ज्यादा Reels बनाए जाते हैं, जिससे यह प्लेटफॉर्म काफी पॉपुलर है।
कपड़ों की कंपनी Snitch के चीफ बिजनेस ऑफिसर अनिकेत सिंह ने बताया कि वे Reels का इस्तेमाल करके अच्छे नतीजे देख रहे हैं। उनके अनुसार, Reels और क्रिएटर्स की पार्टनरशिप बिजनेस के लिए फायदेमंद साबित हो रही है। Meta पार्टनरशिप एड्स से प्रमोट किए गए कंटेंट की वजह से उनकी कंपनी ने ROAS में 53% की बढ़ोतरी दर्ज की है।
विश्लेषण करके यह अंदाजा लगा सकते
Meta ने पार्टनरशिप एड्स हब में एक नया फीचर जोड़ा है, जिससे ब्रांड्स को AI-सक्षम पर्सनलाइज्ड सिफारिशें मिलेंगी। ये सिफारिशें ब्रांड्स को यह समझने में मदद करेंगी कि कौन-सा ऑर्गेनिक ब्रांडेड कंटेंट उनके लिए सबसे अच्छा परफॉर्म कर सकता है। इसके अलावा, Instagram क्रिएटर मार्केटप्लेस में भी क्रिएटर सजेशन अब पहले से ज्यादा स्मार्ट हो गए हैं। अब AI की मदद से ये सिफारिशें क्रिएटर की ब्रांड के प्रति निष्ठा पर आधारित होती हैं। Meta ने बताया कि वे क्रिएटर के प्लेटफॉर्म प्रजेंस, एड कंटेंट, ऑडियंस सिमिलैरिटी और पार्टनरशिप एड्स एक्सपीरियंस का विश्लेषण करके यह अंदाजा लगा सकते हैं कि किस क्रिएटर के साथ काम करने से ब्रांड्स को सबसे बेहतर रिजल्ट मिलेंगे।