Jio ने SpaceX के साथ पार्टनरशिप की घोषणा की है, जिसके तहत Jio भारत में Starlink इंटरनेट सेवाएं उपलब्ध कराने पर काम करेगी।
Jio vs SpaceX : Jio ने एलन मस्क की SpaceX के साथ पार्टनरशिप की घोषणा की है, जिसके तहत Jio भारत में Starlink की सैटेलाइट इंटरनेट सर्विश को पेश करेगी। 11 मार्च को इससे पहले Airtel ने भी SpaceX के साथ इसी तरह की पार्टनरशिप की घोषणा की थी। Starlink ने भारत में अपनी सेवा शुरू करने के लिए आवेदन किया है और उम्मीद है कि कंपनी को जल्द ही हरी झंडी मिल सकती है।
Starlink को मंजूरी मिलने के बाद शुरू होगी सर्विस
Starlink को भारत में मंजूरी मिलने के बाद Jio या Airtel मस्क की कंपनी की सर्विस शुरू कर सकेंगे। हालिया पार्टनरशिप के तहत Jio और Starlink भारत में अपनी सेवाओं के विस्तार के लिए एक-दूसरे की हेल्प करेंगे। Airtel की तरह Jio भी अपने रिटेल और ऑनलाइन स्टोर में Starlink के प्रोडक्ट मौजूद कराएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, Jio के फिजिकल स्टोर में Starlink के उपकरण मौजूद होंगे और कंपनी कस्टमर सर्विस इंस्टॉलेशन और एक्टिवेशन के लिए कस्टमर सर्विस भी देगी।
कंपनी ने क्या कहा
Reliance Jio ग्रुप के CEO मैथ्यू ओमन ने इसको लेकर कहा कि हर भारतीय को किफायती और हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड तक पहुंच प्रदान करना Jio की प्राथमिकता रही है। SpaceX के साथ पार्टनरशिप में Starlink सेवाओं को भारत में लाना कंपनी की कमिटमेंट को दिखाता है। Starlink को Jio के ब्रॉडबैंड इकोसिस्टम में इंटीग्रेट करके कंपनी अपनी पहुंच और विश्वास बढ़ाने की कोशिश कर रही है।
Airtel और Spacex के बीच भी समझौता
Airtel ने 11 मार्च को SpaceX के साथ अपने समझौते की जानकारी दी थी, जिसके तहत दोनों कंपनियां मिलकर स्कूल, कॉलेज, अस्पताल और दूरदराज के इलाकों में Starlink की सेवाएं मुहैया कराएंगी। Starlink की टेक्नोलॉजी को Airtel के नेटवर्क इंफ्रास्ट्रक्चर में भी इंटीग्रेट किया जा सकता है। Starlink पृथ्वी की निचली कक्षा में भेजे गए सैटेलाइट के जरिए इंटरनेट सेवाएं मुहैया कराती है। यह कंपनी पहले से ही ऑस्ट्रेलिया समेत दुनिया के कई देशों में अपनी सेवाएं दे रही है।