दुनिया के किस देश में सबसे सस्ता और सबसे महंगा डेटा है? ऐसे में आइए आपको बताते हैं कि दुनिया में सबसे सस्ता और सबसे महंगा डेटा कहां मिलता है।
Data Cost: दुनियाभर में तेजी से इंटरनेट का विस्तार हो रहा है, जिसके बाद इंटरनेट डेटा की भी कीमत बढ़ी है। बताया जाता है कि एक समय में भारत सबसे सस्ते इंटरनेट डेटा वाले देशों की लिस्ट में सबसे ऊपर था, लेकिन अब महंगाई ने इसपर भी असर डाला है। डेटा की बढ़ती कीमतों के कारण देश तीसरे स्थान पर आ गया है। बता दें कि पाकिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल और चीन में भी डेटा की कीमतें कम नहीं हैं। यहां तक की भारत और चीन में सबसे ज्यादा डेटा इस्तेमाल करने वाले देशों में भी डेटा सस्ता नहीं है। ऐसे में आइए आपको बताते हैं कि दुनिया में सबसे सस्ता और सबसे महंगा डेटा कहां मिलता है।
कहां-कहां मिलता है सबसे सस्ता डाटा
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दुनियाभर में सबसे सस्ता इंटरनेट डाटा इजरायल में है। यहां 1GB डाटा की कीमत करीब 3.30 रुपये है। बता दें कि इजरायल पिछले कई सालों से युद्ध से घिरा हुआ है। हालांकि, अगर इंटरनेट की बात करें, तो यहां लोगों को सबसे सस्ता डाटा उपलब्ध कराया जाता है। दूसरे नंबर पर इटली है, जहां 1 GB डाटा सिर्फ 9.91 रुपये में मिलता है। ऐसे में अगर भारत की बात करें तो ये तीसरे स्थान पर है। यहां 1 GB मोबाइल डाटा की कीमत 0.17 है। चौथे स्थान पर फ्रांस है। यहां 1GB डाटा की कीमत सिर्फ 19 रुपये है।
सबसे मंहगे डाटा की कीमत
सबसे महंगा डेटा ब्रिटिश ओवरसीज टेरिटरी सेंट हेलेना आइलैंड में मिलता है। इस आइलैंड में 1 GB डेटा की औसत कीमत करीब 3,570 रुपये है, जो दुनिया के किसी भी देश के मुकाबले सबसे ज्यादा है।
पाकिस्तान में कितना है डाटा की कीमत
पाकिस्तान में डाटा भारत से दोगुना महंगा है। यहां 1 GB इंटरनेट डेटा पैक की कीमत करीब 30 रुपये है। वहीं, बांग्लादेश में 1 GB डेटा की कीमत करीब 26 रुपये है।
अन्य देशों में कितनी है कीमत
- अमेरिका में 1 GBडेटा की कीमत करीब 522 रुपये है।
- डेनमार्क में 1 GB डेटा की कीमत करीब 35.46 रुपये है।
- चीन में 1 GB डेटा की कीमत करीब 33.84 रुपये है।
- तुर्की में 1 GB डेटा की कीमत करीब 32.16 रुपये है।
- बांग्लादेश में 1 GB डेटा की कीमत करीब 26.42 रुपये है।
- उरुग्वे में 1 GB डेटा की कीमत करीब 22.29 रुपये है।
- फ्रांस में 1 GB डेटा की कीमत करीब 18.99 रुपये है।
- इटली में 1 GB डेटा की कीमत करीब 9.91 रुपये है।