SBI ने लोगों को किया अलर्ट, Deepfake Videos बनाकर मांग रहे पैसे

5 mins read
75 views
SBI
March 5, 2025

SBI ने अपने ग्राहकों और आम जनता को सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे हैं। Deepfake वीडियो के बारे में आगाह किया है।

SBI Alerted : SBI ने अपने कस्टमर और आम लोगों के लिए एक पब्लिक नोटिस जारी किया है। इसमें बताया गया है कि बैंक के नाम पर सोशल मीडिया पर कई Deepfake वीडियो शेयर किए जा रहे हैं। इसमें बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों के हवाले से किसी इनवेस्टमेंट स्कीम के बारे में बात की जा रही है। इस मामले में बैंक ने कहा है कि उसके अधिकारी ऐसी किसी स्कीम का प्रचार नहीं करते जिसमें अनयूजल रूप से हाई रिटर्न का दावा किया जाता हो। बैंक ने लोगों से ऐसे वीडियो से सतर्क रहने को कहा है।

बैंक ने कही ये बात

SBI ने यह पब्लिक नोटिस X पर शेयर किया है, जिसमें लिखा गया है कि बैंक अपने कस्टमर और आम जनता को आगाह करता है कि सोशल मीडिया पर बैंक के टॉप मैनेजमेंट के deepfake वीडियो प्रसारित किए जा रहे हैं, जिनमें कुछ इन्वेस्टमेंट योजनाओं को लॉन्च करने या उनका समर्थन करने का दावा किया गया है। ऐसे वीडियो लोगों को ऐसी योजनाओं में निवेश करने की सलाह देते हैं। बैंक यह साफ करना चाहता है कि एसबीआई और उसके अधिकारी ऐसी किसी भी निवेश योजना का समर्थन नहीं करते हैं, जिसमें असामान्य रूप से उच्च रिटर्न की बात की गई हो। इसलिए लोगों को ऐसे झूठे वीडियो का शिकार नहीं होना चाहिए।

क्या होते हैं Deepfake Video

Deepfake वीडियो AI टेक्नोलॉजी का यूज करके बनाए जाते हैं। ये बिल्कुल असली जैसे दिखते हैं और इन्हें पहचानना बहुत मुश्किल होता है। Deepfake वीडियो में आमतौर पर किसी दूसरे व्यक्ति की तस्वीर, आवाज और वीडियो फुटेज आदि का इस्तेमाल किया जाता है। स्कैमर्स इस तकनीक का गलत इस्तेमाल लोगों को ठगने के लिए कर रहे हैं। ऐसे वीडियो की पहचान करने के लिए पूरी क्लिप को बहुत ध्यान से देखें और वीडियो में मौजूद आवाज को बोलने वाले व्यक्ति के हाव-भाव से मिलाने की कोशिश करें। इसके लिए वीडियो की छोटी-छोटी डिटेल पर ध्यान देकर भी ऐसे वीडियो का पता लगाया जा सकता है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Nokia
Previous Story

Jio, AMD, Cisco और Nokia ने ओपन टेलीकॉम AI प्लेटफॉर्म के लिए मिलाया हाथ

YouTube
Next Story

YouTube पर क्यों बैन लगवाना चाहती है Meta समेत दूसरी कंपनियां

Latest from Artificial Intelligence

Nokia

Jio, AMD, Cisco और Nokia ने ओपन टेलीकॉम AI प्लेटफॉर्म के लिए मिलाया हाथ

मल्टी-डोमेन इंटेलिजेंस फ्रेमवर्क नेटवर्क संचालन और स्वचालन को एकीकृत करेगा, जिससे संपूर्ण नेटवर्क इंटेलिजेंस उपलब्ध हो सकेगी। Open Telecom AI Platform: दुनिया की चार

Don't Miss