Bitcoin और कई अन्य Cryptocurrency की कीमतें लगातार गिर रही हैं। एशियाई कारोबारी घंटों के दौरान Bitcoin की कीमत 82,220 डॉलर तक पहुंच गई
Bitcoin price Fall: Bitcoin और दूसरे Cryptocurrency की कीमतों में गिरावट जारी है। शेयर बाजार के अलावा crypto की हालत भी खराब नजर आ रही है। Crypto की बिक्री बढ़ने की वजह से Bitcoin की कीमत गिर रही है। एशियाई कारोबारी घंटों के दौरान इसकी कीमत गिरकर 82,220 डॉलर पर आ गई, जो पिछले कुछ हफ्तों का सबसे निचला स्तर रहा है।
Bitcoin की कीमतों में भारी गिरावट
गुरुवार को Bitcoin की कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिली हैं, जो 6 सप्ताह पहले के अपने हाईएस्ट लेवल से 25% नीचे आ गई। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, crypto की बिक्री बढ़ने के कारण Bitcoin की कीमत में गिरावट आ रही है। वहीं, एशियाई कारोबारी घंटों के दौरान कीमत गिरकर करीब 82,220 पर आ गई, जो पिछले कुछ हफ्तों का सबसे निचला स्तर है। इसके साथ ही ईथर, सोलाना और XRP जैसी अन्य Cryptocurrency में भी गिरावट दर्ज की गई है।
ट्रंप को crypto का समर्थक माना जाता
डोनाल्ड ट्रंप के जीत के बाद से ही Bitcoin चर्चा में आ गया है। 20 जनवरी को जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शपथ ली थी, तब Bitcoin ने 109,241 डॉलर का हिस्टोरिकल हाई लेवल को छुआ था। शुरुआत में ट्रंप को crypto का समर्थक माना जाता था, जिसके कारण इन संपत्तियों की कीमतों में उछाल आया था। बाद में उनकी आक्रामक आर्थिक नीतियों और व्यापक आर्थिक चिंताओं के कारण कीमतों में गिरावट आने लगी।
क्या है गिरावट की वजह
इस गिरावट का असर न केवल crypto बल्कि एशियाई शेयर मार्केट पर भी पड़ा है, जिसकी वजह ट्रंप की नई टैरिफ का ऐलान रहा। इनमें कनाडा और मैक्सिको पर 25 फीसदी टैरिफ और चीनी आयात पर 10 फीसदी एक्स्ट्रा फीस लगाने का ऐलान शामिल था। आपको बता दें कि इससे इनवेस्टर जोखिम भरे ट्रेड से पीछे हटने को मजबूर हो गए। इसके अलावा बुधवार को डोनाल्ड ट्रंप ने यूरोपीय संघ पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने की धमकी दी, जिसकी वजह से equity और crypto दोनों मार्केट में गिरावट देखने को मिली।