Google Pay के जरिए ऑनलाइन पेमेंट करने पर यूजर्स को अतिरिक्त चार्ज देना पड़ता है। ऐप ने बिजली और गैस जैसे बिलों के भुगतान के साथ-साथ दूसरे ट्रांजैक्शन पर भी अतिरिक्त चार्ज लगाना शुरू कर दिया है।
Google Pay Fees: दुनिया भर में ऑनलाइन पेमेंट का जब भी नाम आता है, तो लिस्ट में Google Pay टॉप पर रहता है। Google Pay ने डिजिटल पेमेंट को काफी आसान बना दिया है। ऑनलाइन पेमेंट के साथ-साथ अब यह ऐप यूजर्स को मोबाइल रिचार्ज, बिल पेमेंट आदि की सुविधा भी प्रदान करता है, लेकिन Google Pay से ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए यूजर्स को एक्सट्रा चार्ज देना पड़ता है। बता दें कि Google Pay ने ट्रांजेक्शन के साथ-साथ बिजली और गैस जैसे बिलों के पेमेंट पर एक्सट्रा चार्ज लगाना शुरू कर दिया है, लेकिन अगर आप चाहें तो इस एक्सट्रा चार्ज से बच भी सकते हैं।
कितना लगता है चार्ज
Google Pay पहले मोबाइल रिचार्ज पर करीब 3 रुपये का चार्ज लगता था, लेकिन अब बिजली और गैस बिल पर भी एक्सट्रा चार्ज लगेगा। ऐसे में कई लोग सोच रहे हैं कि क्या उन्हें Google Pay की जगह दूसरे ऐप का यूज करना चाहिए? या फिर इस एक्सट्रा चार्ज से बचने का कोई तरीका है?
किन-किन पेमेंट पर लगेगा चार्ज
Google Pay की नई पॉलिसी के मुताबिक, डेबिट और क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 0.5% से 1% एक्स्ट्रा चार्ज और GST देना होगा। अगर आप सीधे बैंक अकाउंट से UPI पेमेंट करते हैं, तो इसमें आपको कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं देना होगा। यानी कि अगर आप अपने बैंक अकाउंट को लिंक करके UPI पेमेंट करते हैं तो आप एक्स्ट्रा चार्ज से बच सकते हैं।
अगर आप क्रेडिट कार्ड से बिजली का बिल भरते हैं तो इसके लिए आपको करीब 15 रुपये एक्सट्रा देना होगा। Google Pay की वेबसाइट के मुताबिक, यह चार्ज सिर्फ कार्ड से पेमेंट करने पर ही लगता है, बैंक अकाउंट से किए गए UPI पेमेंट पर नहीं। आप सीधे UPI पेमेंट करके इस एक्सट्रा चार्ज से बच सकते हैं।
दूसरे ऐप के यूज से क्या होगा
PhonePe और Paytm जैसे दूसरे UPI भी लोगों से एक्सट्रा फीस लेते हैं। PhonePe पाइप्ड गैस और बिजली बिल के लिए कार्ड से भुगतान पर अतिरिक्त पैसे लेता है। Paytm मोबाइल रिचार्ज, गैस, पानी और क्रेडिट कार्ड से भुगतान के लिए 1 रुपये से लेकर 40 रुपये तक पैसे लेता है, वो भी UPI के जरिए। ऐसे में अगर आप Google Pay छोड़कर किसी दूसरे UPI ऐप पर जाते हैं तो भी आपको अतिरिक्त शुल्क देना होगा।
कैसे एक्सट्रा चार्ज देने से बचें
अगर आप Google Pay या अन्य UPI ऐप पर लगने वाले अतिरिक्त चार्ज से बचना चाहते हैं, तो इसका बेहद आसान तरीका है। आपको सीधे अपने बैंक खाते को लिंक करके UPI के जरिए भुगतान करना होगा। डेबिट या क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने के बजाय सीधे अपने बैंक खाते से भुगतान करें और बिल भुगतान के लिए आधिकारिक UPI ऐप का उपयोग करें।