Apple ने अपना लेटेस्ट iPhone 16e लॉन्च कर दिया है। यह फोन बाकी मॉडल के मुताबिक काफी सस्ता है। इसे खरीदने से पहले इसके फीचर्स के बारे में जान लें।
IPhone 16e Feature : iPhone लेने की चाहत रखने वालों के लिए Apple ने हाल ही में अपना लेटेस्ट iPhone 16e को लॉन्च किया है। इस फोन की कीमत दूसरे iPhone से काफी कम है। ऐसे में अगर आप भी इसे खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इस फोन के साथ आने वाले फीचर्स के बारे में जान लीजिए। आपको बता दें कि इसमें कई ऐसे फीचर्स नहीं हैं जो iPhone 16 में थे। इसी वजह से इस फोन की कीमत काफी कम है। अगर आप इस फोन को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपको इसके बारे में जान लेना चाहिए।
फोन में नहीं मिलेगा Dynamic Island
iPhone 16e में सबसे बड़ी Dynamic Island का न होना है। इस फोन में यूजर्स को फ्रंट स्क्रीन पर Notch मिलता है। वहीं, iPhone 16 समेत कई दूसरे मॉडल में यूजर्स को Dynamic Island मिलता है, जिसे कई यूजर्स काफी पसंद भी करते हैं।
फोन में नहीं मिलेगा MagSafe चार्जिंग
iPhone 16e में MagSafe Reserve का भी फीचर यूजर को नहीं मिलेगा। अगर आप इसे निर्देशानुसार यूज करेंगे, तो आपको इसकी कमी जरूर महसूस होगी। हालांकि, फोन में वायरलेस चार्जिंग मिलेगी, लेकिन सिर्फ ओरिजनल QI स्टैंड के साथ। MagSafe चार्जिंग को सबसे पहले iPhone 12 में पेश किया गया था।
A18 चिप में होगा बदलाव
iPhone 16e में यूजर्स को A18 चिप मिलती मिलेगी। यही चिप iPhone 16 में भी मौजूद है, लेकिन iPhone 16e में मिलने वाली A18 चिप में 4-कोर GPU हैं। वहीं, iPhone 16 में मिलने वाली चिप में 5-कोर GPU हैं। हालांकि, इससे डेली यूज में फोन की परफॉर्मेंस पर कोई असर नहीं पड़ेगा। सिर्फ ग्राफिक्स से जुड़े टास्क पर असर पड़ेगा।
दो ही कलर में मिलेगा फोन
iPhone 16e को सिर्फ दो कलर वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। यूजर को यह फोन सिर्फ ब्लैक और व्हाइट कलर में ही मिलेगा। वहीं, अगर आप iPhone 16 खरीदना चाहते हैं, तो आपको अल्ट्रामरीन, टील, पिंक, ब्लैक और व्हाइट कलर में मिलेगा। साथ ही iPhone 16e में यूजर्स को सिर्फ सिंगल कैमरा ही मिलता है। पुराने SE मॉडल्स के साथ भी ऐसा ही है।