Mark Zuckerberg ने बनाया Rule, खुद डिलीट हो रहे पोस्ट

4 mins read
71 views
Mark Zuckerberg
February 10, 2025

Meta में ऐसा नियम बनाया है, जिसकी वजह से कर्मचारियों की पोस्ट डिलीट हो रही हैं। Facebook की आंतरिक नीति को लेकर कर्मचारी भड़के हुए हैं।

Mark Zuckerberg: Meta के कर्मचारी कंपनी के इंटरनल कार्यस्थल प्लेटफॉर्म पर सेंसरशिप और अनक्लियर मॉडरेशन के बारे में अपनी चिंता व्यक्त कर रहे हैं। ऐसे में कर्मचारियों का कहना है कि उनके पोस्ट और कमेंट्स को बिना किसी ठोस कारण दिए हटा दिया गया है। वह इस पर सेंसरशिप और पारदर्शिता की कमी का भी आरोप लगा रहे हैं। कई कर्मचारियों ने बताया कि उनके पोस्ट और कमेंट हटा दिए गए। इस वजह से इस मामले पर बहस शुरू हो गई है।

क्या है CEE

ऐसे मामलों की निगरानी और मॉडरेशन में अधिक पारदर्शिता के लिए कंपनी द्वारा 2022 में ‘CEE वॉच’ का गठन किया गया था। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने पॉलिटिक्स और हेल्थ सहित कई सेंसेटिव टॉपिक्स पर चर्चा करने के लिए Community Engagement Expectations का गठन किया।

CEE की लेंग्वेज जानबूझकर अस्पष्ट है

कर्मचारियों ने बिना किसी ठोस कारण बताए पोस्ट और कमेंट को हटाने के पीछे कंपनी के CEE वॉच नियमों को कारण बताया है। वहीं,  कर्मचारियों ने इसका दुरुपयोग किए जाने का आरोप लगाया है। CEE वॉच पेज पर एक पोस्ट में कहा गया है कि CEE की लेंग्वेज जानबूझकर अस्पष्ट है और हम यह नहीं जान सकते कि इसे कैसे लागू किया जा रहा है। जब तक इस पर खुलकर चर्चा नहीं की जाती।

कर्मचारियों का फूटा गुस्सा

एक कर्मचारी ने कहा कि पिछले साल फिलिस्तीनियों से संबंधित कई पोस्ट को हटा दिए गए थे, जिससे यह सवाल उठ रहा हैं कि कर्मचारी कार्यस्थल पर acceptable forms of identity पर कैसे चर्चा कर सकते हैं। कर्मचारी अब इन नीतियों को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं, कुछ लोग इसे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का मुद्दा बता रहे हैं।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

ByteDance
Previous Story

ByteDance का नया AI टूल, एक फोटो से बनाएगा रियल वीडियो

WhatsApp
Next Story

WhatsApp यूजर्स को खतरा! Spyware अटैक का खुलासा

Latest from Latest news

Don't Miss