Elon Musk इंजीनियर्स को दे रहे Job! जल्दी करें अप्लाई

6 mins read
42 views
Optimus Humanoid Robot
February 7, 2025

एलन मस्क की Tesla में इंजीनियरों के लिए बंपर नौकरियां हैं। अब वह अपने Optimus Humanoid Robot का बड़े पैमाने पर उत्पादन करने की तैयारी कर रहे हैं।

Optimus Humanoid Robot: एलन मस्क की कंपनी Tesla अब अपने Optimus Humanoid Robot का बड़े पैमाने पर उत्पादन करने की प्लानिंग कर रही है। इसे Tesla Bot के नाम से भी जाना जाएगा। इस प्रक्रिया को और भी ज्यादा तेज करने के लिए कंपनी ने कई नई भर्तियों का ऐलान किया है। इनमें ज्यादातर नौकरियां कंपनी की कैलिफोर्निया स्थित मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी के लिए हैं। इसकी जानकारी X पर शेयर की गई थी, जिसे खुद एलन मस्क ने रीट्वीट किया था। यह जानकारी Tesla के आधिकारिक करियर पेज पर भी देखी जा सकती है।

इन पदों पर निकली भर्तियां

Tesla द्वारा जारी की गई जॉब लिस्टिंग से यह साफ है कि कंपनी तेजी से भर्ती कर रही है। इन नौकरियों में मैन्युफैक्चरिंग इंजीनियरिंग टेक्नीशियन, प्रोडक्शन सुपरवाइजर और प्रोसेस इंजीनियर जैसे पद शामिल हैं, जिनका मुख्य फोकस Optimus Robot  के उत्पादन को बढ़ाने पर होगा।

शेयर की गई पोस्ट

Tesla की सीनियर हायरिंग स्पेशलिस्ट Karissa Thein ने भी लिंक्डइन पर एक पोस्ट शेयर की है। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि हम अपनी टीम के साथ मिलकर Tesla Bot को हकीकत में बदलने पर काम कर रहे हैं। इसे कैलिफोर्निया के Fremont Factory में बनाया जा रहा है। हम ऐसे इंजीनियर्स की तलाश कर रहे हैं जो इस प्रोजेक्ट को हाई-वॉल्यूम प्रोडक्शन तक ले जाने के लिए तैयार हों। वहीं, इतनी बड़ी भर्तियां से साफ है कि Tesla Optimus के प्रोडक्शन में तेजी लाने जा रही है।

क्या है Tesla Optimus Robot

Optimus Robot को सबसे पहले 2021 में Tesla AI डे पर पेश किया गया था। तभी से एलन मस्क इसे Tesla के फ्यूचर के सबसे इम्पोर्टेंट उत्पादों में से एक बता रहे हैं। Tesla AI इवेंट 2024 में उन्होंने कहा था कि मुझे लगता है कि यह अब तक का सबसे इम्पोर्टेंट उत्पाद होगा।

Tesla ने तब से ह्यूमनॉइड रोबोट के कई वर्जन दिखाए हैं। Optimus रोबोट न केवल चल सकता है, चीजें उठा सकता है, बल्कि इंसानों से बातचीत भी कर सकता है। कंपनी Tesla की सेल्फ-ड्राइविंग टेक्नोलॉजी का यूज करके इस रोबोट को और बेहतर बना रही है। 2024 में एलन मस्क ने Tesla Bot का अपडेटेड वर्जन पेश किया था, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि यह अब लगभग हर काम कर सकता है।

टेक्नोलॉजी में नई भर्तियों पर फोकस

एलन मस्क के मुताबिक, Optimus Robot की क्षमताएं लगभग अनलिमिट हैं।  जैसे की यह  कुत्ते को टहला सकता है,  बच्चों की देखभाल कर सकता है,  लॉन की घास काट सकता है और ड्रिंक्स परोस सकता है। इसके अलावा एलन मस्क ने संकेत दिया है कि यह रोबोट जल्द मार्केट में उपलब्ध होगा, जिसकी कीमत $20,000 से $30,000 के बीच हो सकती है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

MyBharat portal
Previous Story

क्या है MyBharat पोर्टल? PM Modi ने दी जानकारी

DeepSeek
Next Story

डोनाल्ड ट्रंप का फरमान! DeepSeek को चलाया तो होगी 20 साल की जेल

Latest from Jobs

Don't Miss