पुराना फोन को फेंकने से पहले जान लें इसके 8 फायदें

8 mins read
41 views
Old Phone reuse
February 6, 2025

अगर आपके पास पुराना स्मार्टफोन है, तो उसे कबाड़ में फेंकने से पहले उससे मिलने वाले फायदे जान लें। आप इसे डैशकैम, डिजिटल फोटो फ्रेम, बच्चों के डिवाइस आदि के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं।

Old Smartphone Reuse: बढ़ती टेक्नोलॉजी के कारण स्मार्टफोन भी तेजी से अपग्रेड हो रहे हैं। ऐसे में लोग अपने फोन को 2 से 3 साल तक यूज करते हैं फिर नया फोन ले लेते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपका पुराना फोन आपके बहुत काम आ सकता है। अगर नहीं जानते हैं तो आइए हम आपको बताते है कि आपका पुराना या बेकार फोन को आप दोबारा इस्तेमाल कर सकते हैं।

कार कैमरा

अगर आपके पास कोई पुराना स्मार्टफोन है, तो आप उसे अपनी कार में डैशकैम की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको बस एक कार माउंट और एक अच्छे वीडियो रिकॉर्डिंग ऐप की जरूरत होगी। यह आपकी ड्राइविंग को रिकॉर्ड करने और सड़क पर हो रही घटनाओं को डॉक्यूमेंट करने में आपकी मदद करेगा।

म्यूजक सुन सकते हैं

अपने पुराने फोन को म्यूजिक प्लेयर की तरह भी यूज कर सकते हैं। आपको अपने पुराने फोन में खूब सारे गाने डाउनलोड करने होंगे। आप इसे डेडिकेटेड म्यूजिक प्लेयर की तरह यूज कर सकते हैं। यह तब बहुत काम आ सकता है जब आप घर के काम कर रहे हों या फिर ट्रैवल कर रहे हों। इससे आप अपने मेन फोन की बैटरी भी बचा सकते हैं।

सिक्योरिटी कैमरा

अगर आप अपने घर को सुरक्षित रखना चाहते हैं तो इसमें भी आपका पुराना फोन काम आ सकता है। इसके लिए बस आपको अपने फोन में कुछ ऐप डाउनलोड करने होंगे और आपका फोन सिक्योरिटी कैमरा बन जाएगा।

नेविगेशन के यूज के लिए पुराना फोन आएगा काम

अगर आप रोजाना नेविगेशन के लिए कोई डिवाइस चाहते हैं, तो इसमें आपका पुराना फोन काफी काम आ सकता है। आप इसे डेडिकेटेड GPS डिवाइस में बदल सकते हैं। इससे आपके मेन फोन की बैटरी भी बचेगी और आप आसानी से गूगल मैप्स या दूसरे नेविगेशन ऐप का इस्तेमाल कर पाएंगे।

अलार्म क्लॉक की तरह यूज कर सकते हैं

आप अपने पुराने फोन को बेडसाइड अलार्म क्लॉक की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा आप इसे डिजिटल फोटो फ्रेम की तरह यूज कर सकते हैं

बच्चों का डिवाइस बन सकता है फोन

अगर आपके घर में बच्चे हैं, तो आप पुराने फोन में एजुकेशनल गेम, कार्टून और वीडियो डाउनलोड करके इसे उनके लिए खास डिवाइस बना सकते हैं। साथ ही, आप पैरेंटल कंट्रोल सेटिंग का इस्तेमाल करके इसे सुरक्षित बना सकते हैं।

रिमोट कंट्रोल

आप कुछ स्मार्टफोन को टीवी, म्यूजिक सिस्टम और दूसरे स्मार्ट डिवाइस के रिमोट कंट्रोल में बदल सकते हैं। इसके लिए गूगल होम और दूसरे रिमोट कंट्रोल ऐप मददगार होंगे।

पोर्टेबल गेमिंग डिवाइस

अपने पुराने फोन में गेम डाउनलोड करके इसे बच्चों के लिए पोर्टेबल गेमिंग डिवाइस में बदल दें। इससे लंबी यात्राओं के दौरान उन्हें व्यस्त रखने में मदद मिलेगी।

इन बातों का रखें ध्यान

पुराने फोन को दोबारा इस्तेमाल करने से पहले उसमें अपने मौजूद सभी पर्सनल डेटा को पूरी तरह से डिलीट कर दें। साथ ही फोन की बैटरी स्टेटस भी चेक करें ताकि खराब बैटरी वाले फोन का पता लगाया जा सके। इसके अलावा, पुराने फोन पर कई नए ऐप ठीक से काम नहीं करते, इसलिए इसका यूज सोच-समझकर करें। अगर आपका फोन बहुत पुराना हो गया है और किसी काम का नहीं है तो आप उसे ई-वेस्ट रिसाइकिलिंग सेंटर पर भेज सकते हैं।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Google
Previous Story

2025 के अंत तक Google Search का बदल सकता है रंग-रूप

iPhone
Next Story

खास है Apple की ये टेक्नोलॉजी, पूरे घर को रिमोट करेगा कंट्रोल

Latest from Gadgets

Don't Miss