भाविश अग्रवाल ने बनाई AI लैब, दुनिया में चमकेगा भारत

4 mins read
65 views
Ola founder Bhavish Aggarwal
February 5, 2025

भाविश ने आर्टिफिशियल AI लैब शुरू की है। यह AI रिसर्च लैब होगी। इसके साथ ही उन्होंने एक नया AI मॉडल “आर्टिफिशियल-2” भी पेश किया है।

Ola founder Bhavish Aggarwal: दुनिया में AI के क्षेत्र में लगातार इनोवेशन हो रहे हैं। भारत भी इसमें लगातार सुधार कर रहा है। Ola के संस्थापक भाविश अग्रवाल भी AI की दुनिया में अपनी किस्मत आजमाने जा रहे हैं। 4 फरवरी को उन्होंने AI वेंचर क्रुत्रिम में 2,000 करोड़ रुपये निवेश करने का ऐलान किया है। उन्होंने यह भी कहा कि वे अगले साल तक 10,000 करोड़ रुपये और निवेश करेंगे।

AI लैब की भी शुरुआत

भाविश ने AI लैब भी शुरू की है। यह एक खास AI रिसर्च लैब होगी। इसके साथ ही उन्होंने एक नया AI मॉडल Artificial-2 भी पेश किया है। इसके अलावा उन्होंने कई और AI मॉडल लॉन्च किए हैं, जिसमें विजन लैंग्वेज मॉडल, स्पीच लैंग्वेज मॉडल और Text-to-Text ट्रांसलेशन मॉडल शामिल हैं।

क्या बोले भाविश अग्रवाल

भाविश ने इस मामले में बताया कि वह एक साल से AI पर काम कर रहे थे। अब उन्होंने अपने काम को ओपन सोर्स कम्युनिटी के साथ शेयर किया है। इससे सभी को साथ मिलकर काम करने में मदद मिलेगी। उनका लक्ष्य भारत के लिए AI को और भी ज्यादा बेहतर बनाना है। उन्होंने इसे सभी भारतीय भाषाओं में लाने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने यह भी बताया कि AI और Nvidia एक साथ मिलकर भारत का पहला सुपरकंप्यूटर GB 200 बना रहे हैं, जिसकी शुरुआत मार्च तक हो जाएगी। उनका कहना है कि साल के अंत तक यह भारत का सबसे बड़ा सुपरकंप्यूटर बन जाएगा।

क्रुत्रिम ने AI क्लाउड सर्विस भी शुरू की है। इससे डेवलपर्स और कंपनियां आसानी से हाई-परफॉर्मेंस कंप्यूटिंग रिसोर्स का यूज कर सकेंगी। इससे उनका काम फास्ट और सिपंल हो जाएगा। क्रुत्रिम की शुरुआत 2023 में हुई थी, 2024 में यह 1 बिलियन डॉलर के वैल्यूएशन वाली यूनिकॉर्न कंपनी बन गई।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

iPhone
Previous Story

क्या दुनिया से गायब होंगे Smartphone? सामने आई ये वजह

Google Maps
Next Story

अब आपका घर भी Google Map पर दिखेगा, ऐसे करें रजिस्टर

Latest from Artificial Intelligence

Don't Miss