Amazon Prime देखने वालों की हुई बल्ल-बल्ले, AI देगा दोगुना मजा

4 mins read
136 views
November 6, 2024

Amazon Prime Video पर अब एक नया AI फीचर आया है, जो लोगों के काफी काम आने वाला है।

Amazon Prime Video : OTT प्लेटफॉर्म Amazon Prime Video पर देखने के लिए ढेरों फिल्में और वेब सीरीज उपलब्ध हैं। अब इस प्लेटफॉर्म पर एक नया AI फीचर आया है, जो लोगों के काफी काम आने वाला है। इस फीचर का नाम X-Ray Recaps है। इस फीचर की मदद से यूजर अपने पसंदीदा शो का छोटा सा रिकैप देख सकते हैं और इसमें सिर्फ वही बातें बताई जाएंगी जो यूजर्स के लिए जरूरी हैं। फिलहाल, यह फीचर अमेरिकी यूजर्स और फायर टीवी ग्राहकों के लिए बीटा वर्जन पर उपलब्ध कराया गया है।

Amazon Prime Video ने इस समस्या का किया समाधान

टीवी शो देखते समय अक्सर ऐसा होता है कि हम किसी काम की वजह से शो को बीच में ही छोड़ देते हैं। बाद में जब दोबारा देखने बैठते हैं तो हमें याद नहीं रहता कि हमने कहां तक ​​देखा है। ऐसे में अब Amazon Prime Video ने इस समस्या का समाधान कर दिया है। Amazon का यह X-Ray Recap फीचर इस समस्या को दूर करता है। इसकी मदद से आपको शो का पूरा सारांश मिल जाएगा।

कैसे काम करता है ये नया फीचर?

यह फीचर AI की मदद से काम करता है। यह वीडियो दिखाता है, उसमें बोले गए शब्दों को सुनता है और फिर उसका छोटा सा सारांश तैयार करता है। यह सारांश आपको बताता है कि आपने पिछली बार कहां तक ​​देखा था और उसके बाद क्या हुआ। इस फीचर की मदद से लोग अपने पसंदीदा शो को दोबारा आसानी से देख पाएंगे। इसके लिए पूरा एपिसोड देखने की जरूरत नहीं होगी। यह तकनीक वीडियो, सबटाइटल और डायलॉग का विश्लेषण करके शो के मुख्य बिंदुओं को तैयार करती है और फिर उसका सारांश यूजर्स के सामने पेश करती है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

Jio, Airtel, BSNL यूजर्स के लिए बुरी खबर, कटने जा रहा कनेक्शन

Next Story

Trump Card बना क्रिप्टो, रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा भाव

Latest from Latest news

Don't Miss