Zepto को लेकर कई यूजर्स ने शिकायत की है। Zepto Android यूजर्स के मुकाबले iPhone यूजर्स से फलों और सब्जियों के लिए ज्यादा पैसे वसूल रहा है।
Zepto: पिछले कुछ दिनों में कई ऐसी घटनाएं सामने आई हैं, जहां कंपनियां डिवाइस के हिसाब से एक ही प्रोडक्ट या सर्विस के लिए अलग-अलग कीमत वसूल रही हैं। पहले Ola-Uber Android और iPhone यूजर्स से एक ही दूरी के लिए अलग-अलग किराया वसूलती थी, जिस पर सरकार की ओर से कंपनियों के पास नोटिस भेजा गया। वहीं, अब Zepto Android यूजर्स के मुकाबले iPhone यूजर्स से सब्जियों और फलों के लिए ज्यादा पैसे वसूल रहा है।
अलग-अलग दाम वसूल रही कंपनी
Zepto के iPhone ऐप पर प्याज की कीमत 57 रुपये बताई गई है, जबकि Android ऐप पर प्याज की कीमत 43 रुपये बताई गई है। एक ही जगह पर एक ही सब्जी के अलग-अलग दाम दिखाए जाने का यह पहला मामला नहीं है। Zepto शिमला के सेब के लिए iPhone यूजर्स से 123 रुपये वसूल रहा है, जबकि Android यूजर्स को यह 100 रुपये में बेचा जा रहा है। इस मामले को लेकर कई यूजर्स ने कीमतों में भेदभाव की शिकायत की है।
कंपनी से पूछे गए सवाल
Horse Power की CEO विनीता सिंह ने X पर दो स्क्रीनशॉट शेयर किया है। इसमें उन्होंने बताया है कि Zepto के iPhone ऐप पर 500 ग्राम शिमला मिर्च की कीमत 107 रुपये दिख रही है, जबकि Android डिवाइस पर 500 ग्राम शिमला मिर्च 21 रुपये में मिल रही है। विनीता सिंह ने Zepto से सवाल पूछा है कि दोनों स्क्रीनशॉट एक ही समय पर लिए गए हैं, लेकिन कीमतों में इतना अंतर क्यों है? बता दें कि कई अन्य यूजर्स ने भी ऐसी शिकायतें की हैं।
कंपनी की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं
कुछ यूजर्स ने कहा है कि Zepto का यह तरीका गलत है, जबकि कुछ यूजर्स का कहना है कि Apple अपने ऐप स्टोर पर ऐप्स के लिए ज्यादा पैसे लेता है। हालांकि, इस मामले में अभी तक कंपनी की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।