Google Chrome यूजर्स को अब AI पावर के तहत कुछ नए फीचर्स मिलने जा रहे हैं। इस नए मॉडल का नाम ChromeOS M130 रखा गया है।
Mukesh Ambani : भारत में अपना कारोबार जमाने के बाद मुकेश अंबानी अब अफ्रीका में भी अपना दमखम दिखाने को तैयार है। अंबानी अफ्रीकी देश की ऐसी मदद करने जा रहे हैं, जिससे उस देश की पूरी अर्थव्यवस्था कर्ज के बाहर आ जाएगी। बता दें कि मुकेश अंबानी यहां बैंकिंग और इंटरनेट की समस्याओं का समाधान करने जा रहे हैं। बता दें कि मुकेश अंबानी अफ्रीका के घाना की मदद करने जा रहे हैं। घाना अपनी कॉफी के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है, लेकिन वह अभी कर्ज में है।
मुकेश अंबानी कैसे करेंगे मदद
मुकेश अंबानी घाना में हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड नेटवर्क विकसित करने पर काम कर रहे हैं, ताकि यहां की बैंकिंग व्यवस्था को सहारा मिल सके। मुकेश अंबानी की मदद से घाना अपना पहला 5G नेटवर्क शुरू करने जा रहा है। 5G नेटवर्क से न सिर्फ घाना में हाई स्पीड इंटरनेट मिलेगा, बल्कि डेटा की लागत भी कम होगी। इससे देश में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ाने में भी मदद मिलेगी। नेक्स्ट जेन इंफ्रा कंपनी ने शुक्रवार से घाना में पहली 5G नेटवर्क सेवा उपलब्ध कराना शुरू कर दिया है। इसकी जानकारी घाना की संचार एवं डिजिटलीकरण मंत्री उर्सुला ओवसु एकुफुल ने दी है।
रिलायंस जियो नेक्स्ट जेन इंफ्रा कंपनी को ट्रेनिंग देगी साथ ही यह भी बताएगी कि रिलायंस जियो ने भारत में सफलता कैसे हासिल की। बता दें कि मुकेश अंबानी ने 2016 में रिलायंस जियो लॉन्च किया था। आज की तारीख में JIO सब्सक्राइबर के मामले में देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है।
घाना में बढ़ेगा इकोनॉमी
हाई-स्पीड इंटरनेट पर ध्यान केंद्रित करना घाना की अर्थव्यवस्था को बेहतर बनाने का नया प्रयास है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जुलाई में घाना के राष्ट्रपति नाना अकुफो अडो ने 503 मिलियन डॉलर की लोन स्कीम लॉन्च की थी। इसके तहत छोटे और मध्यम उद्योगों को सस्ती दरों पर लोन उपलब्ध कराया जा रहा है, क्योंकि ये व्यवसाय घाना की जीडीपी में 70 प्रतिशत का योगदान देते हैं।