Google और Youtube पर सबसे ज्यादा सर्च किए जा रहे ये नेता

5 mins read
57 views
Technical News
January 15, 2025

दिल्ली में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाता अपने नेताओं के बारे में Google और YouTube पर खूब सर्च कर रहे हैं।

Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव अगले महीने होने हैं, जिसके लिए आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और बीजेपी ने प्रचार अभियान शुरू कर दिया है। वहीं, दूसरी तरफ लोग Google पर भी नेताओं के बारे में सर्च कर रहे हैं। वोटर्स अपने नेताओं की संपत्ति और उनके खिलाफ चल रहे मामलों जैसे अन्य जानकारियों के बारे में भी Google और YouTube पर सर्च कर रहे हैं।

आतिशी के बारे में सबसे ज्यादा सर्च कर रहें लोग

दिल्ली चुनाव को लेकर लोग Google और YouTube पर सबसे ज्यादा पूर्व मुख्यमंत्री और अरविंद केजरीवाल को सर्च कर रहे हैं। अगर सर्च के मामले में बात करें तो अरविंद केजरीवाल के बाद मौजूदा मुख्यमंत्री आतिशी दूसरे नंबर पर हैं। इस लिस्ट में कालकाजी से बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी तीसरे नंबर पर हैं। Google search के मामले में आतिशी ने रमेश बिधूड़ी को पछाड़ दिया है। वहीं, YouTube सर्च के मामले में बिधूड़ी उनसे आगे हैं। दरअसल, बिधूड़ी पिछले हफ्ते अपने विवादित बयानों की वजह से सुर्खियों में थे।

सर्च में इन नेताओं के नाम भी शामिल

केजरीवाल, आतिशी और बिधूड़ी के बाद लोग दिल्ली वाले प्रवेश सिंह वर्मा को भी सर्च कर रहे हैं। प्रवेश सिंह वर्मा सर्च लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं। वहीं, कांग्रेस की बात करें तो लोग अलका लांबा के बारे में भी Google कर रहे हैं। बता दें कि अलका लांबा आतिशी के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं। कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित के बारे में सर्च किया जा रहा है। दरअसल, ये सभी नाम दिल्ली चुनाव में अपनी-अपनी पार्टियों के बड़े चेहरे हैं और चुनाव में इनकी भूमिका अहम रहने वाली है।

केजरीवाल और राहुल गांधी में हुए सबसे ज्यादा सर्च

Google Trends के मुताबिक, लोग राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल को Google और YouTube पर सबसे ज्यादा सर्च किया जा रहा है। पिछले एक महीने में राहुल गांधी को सबसे ज्यादा सर्च किया गया, तो दूसरे दिन भी अरविंद केजरीवाल सबसे ज्यादा सर्च किया गया। इस तरह दोनों नेताओं के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Facebook
Previous Story

परफॉर्म नहीं करोगे तो हो जाओगे बेरोजगार… Facebook का ऐलान

Meta
Next Story

I Am Sorry India… Meta ने भारत सरकार से क्यों मांगी माफी?

Latest from Latest news

Don't Miss