WhatsApp एक बहुत ही उपयोगी ऐप है, लेकिन स्कैमर्स इसका गलत यूज करते हैं। देखा गया है कि WhatsApp पर आने वाली कॉल को आसानी से उठा लेते हैं
WhatsApp location track: स्कैमर्स आज के समय में हर दिन लोगों को नए-नए तरीकों से ठगने की कोशिश कर रहे हैं। स्कैमर्स लोगों को ट्रैस करने की कोशिश करते हैं, ताकी उनका डेटा चोरी कर सकें। ऐसे में यूजर्स को अपनी प्राइवेसी का ख्याल खुद रखना पड़ेगा। बता दें कि स्कैमर्स WhatsApp के जरिए भी लोगों की लोकेशन को ट्रैक की कोशिश करते हैं। लेकिन, अगर आप चाहें तो उन्हें ऐसा करने से रोक सकते हैं और अपनी प्राइवेसी को सुरक्षित रख सकते हैं। इसके लिए आपको अपने स्मार्टफोन में एक सेटिंग करनी होगी। आइए आपको इसके बारे में बताते हैं।
काम आएगा ये फीचर
WhatsApp एक बहुत ही उपयोगी ऐप है, लेकिन स्कैमर्स इसका गलत यूज करते हैं। देखा गया है कि WhatsApp पर आने वाली कॉल को आसानी से उठा लेते हैं क्योंकि लोगों को लगता है कि कॉल उनके किसी जानने वाले ने ही की होगी। ऐसे में WhatsApp Protect IP address in calls फीचर लेकर आया है।
क्या काम करता है ये फीचर
‘Protect IP Address in Calls feature’ WhatsApp पर आपकी प्राइवेसी को मजबूत करने का एक बेहतरीन तरीका है। WhatsApp पर यह फीचर आने वाली कॉल को सीधे WhatsApp सर्वर के जरिए रूट करता है, जिससे आपकी लोकेशन को ट्रैक करना मुश्किल हो जाता है। ये फीचर आपकी लोकेशन को छिपाकर आपकी प्राइवेसी को सेफ रखता है, जिससे कॉल हैक होने का खतरा कम हो जाता है।
फोन में कैसे इनेबल करें ये फीचर
- अपने स्मार्टफोन पर WhatsApp खोलें।
- होम स्क्रीन पर तीन वर्टिकल डॉट्स पर क्लिक करके सेटिंग्स में जाएं।
- प्राइवेसी ऑप्शन पर क्लिक करें।
- स्क्रीन को नीचे स्क्रॉल करें और एडवांस ऑप्शन पर क्लिक करें।
- यहां आपको WhatsApp Protect IP address in calls ऑप्शन मिलेगा। इसे ऑन करें।