Google Pay और PhonePe को राहत, NPCI ने बढ़ाई डेडलाइन

5 mins read
93 views
PhonePe
January 3, 2025

PhonePe और Google Pay जैसी बड़ी कंपनियों को राहत देते हुए NPCI ने थर्ड पार्टी UPI ऐप पर 30 फीसदी वॉल्यूम कैप लागू करने की समयसीमा दो साल बढ़ाकर 31 दिसंबर 2026 कर दी है।

Google Pay और PhonePe: NPCI ने थर्ड पार्टी ऐप्स PhonePe और Google Pay के लिए UPI में अपनी बाजार हिस्सेदारी कम करने की समय सीमा दो साल यानी की 2026 तक के लिए बढ़ा दी है। यह दूसरी बार है जब NPCI ने समय सीमा बढ़ाई है। नई कंपनियों के आने के बाद भी इन दोनों ऐप्स ने अपनी बाजार हिस्सेदारी 48 फीसदी और 37 फीसदी तक बढ़ा ली है। इस फैसले से PhonePe और Google Pay जैसे UPI प्लेटफॉर्म को राहत मिली है, जो भारतीय UPI इकोसिस्टम का नेतृत्व कर रहे हैं।

मार्केट शेयर कैप क्या है

बता दें कि 2020 में मार्केट शेयर कैप का प्रपोजल रखा गया था, जिसका मकसद किसी भी UPI पेमेंट ऐप को 30% से ज्यादा मार्केट शेयर हासिल करने से रोकना था। वहीं, कॉम्पीटीशन को बढ़ावा देना और मोनोपोली को रोकना था। हालांकि, अभी PhonePe की मार्केट शेयर 47.8% है, जबकि Google Pay की 37% है इसलिए इस समय कैप लागू करने से इन प्लेटफॉर्म की सेवाओं में बाधा आ सकती है, जो लाखों यूजर्स को अपनी सेवा देते हैं।

क्या है मकसद

समय सीमा बढ़ाकर NPCI ने बाजार में कॉम्पीटीशन और इनोवेशन के बीच संतुलन बनाने की कोशिश की है। इससे उभरते फिनटेक प्लेटफॉर्म को अपना कारोबार मजबूत करने के लिए और समय मिलेगा।

WhatsApp Pay के लिए नई पॉसिबिलिटी

NPCI ने WhatsApp Pay पर 100 मिलियन यूजर्स की सीमा भी हटा दी है, जिससे Meta के स्वामित्व वाले प्लेटफॉर्म को भारत के डिजिटल भुगतान क्षेत्र में अधिक प्रभावी ढंग से कॉम्पीटीशन करने की अनुमति मिल गई है।

UPI की बढ़ती पॉपुलैरिटी

UPI में 2024 में 46% की तेज वृद्धि होने का अनुमान है, जिसमें लेनदेन की संख्या 2023 में 118 बिलियन से बढ़कर 172 बिलियन तक पहुंच जाएगी। यह वृद्धि भारत की डिजिटल अर्थव्यवस्था में UPI की महत्वपूर्ण भूमिका को दिखाती है और संतुलित नियामक परिवर्तनों की आवश्यकता को दिखाती है।

फ्यूचर पॉसिबिलिटी

नई समय सीमा के साथ PhonePe और Google Pay  जैसे प्रमुख ऐप को अपने व्यवसाय मॉडल को अनुकूलित करने और सेवाओं में विविधता लाने का समय भी मिलेगा। इसके अलावा यह विस्तार स्थापित और नए खिलाड़ियों के बीच सहयोग को भी प्रोत्साहित कर सकता है, जिससे कस्टमर को और भी अच्छी सेवाएं मिल सकेंगी।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

internet
Previous Story

इन इलाकों में लोगों को मिलेगा 4G इंटरनेट, चीनी सीमा तक लगे टावर

Telegram
Next Story

Telegram पर स्कैमर्स को मजा चखाने के लिए आया नया फीचर

Latest from Latest news

Technical News

Starlink पाकिस्तान में भी देगा सैटेलाइट इंटरनेट, करवाया रजिस्ट्रेशन

Starlink ने सपाकिस्तान में रजिस्ट्रेशन करवा लिया है। अब लाइसेंसिंग की प्रक्रिया चल रही है। लाइसेंस मिलने के बाद कंपनी पाकिस्तान में भी अपनी

Don't Miss