Rockstar Games GTA 6: Rockstar Games की बहुप्रतीक्षित गेम Grand Theft Auto VI को लेकर एक नई अफवाह गेमिंग दुनिया में तेजी से फैल रही है। गेम के रिलीज में अभी समय है, लेकिन अब चर्चा गेम की कहानी या गेमप्ले की नहीं, बल्कि इस बात पर हो रही है कि खिलाड़ी इसे खरीदेंगे कैसे। नई रिपोर्ट के मुताबिक, GTA 6 लॉन्च के समय फिजिकल डिस्क पर उपलब्ध नहीं हो सकती और शुरुआत में सिर्फ डिजिटल रूप में बेची जा सकती है।
GTA 6 के डिजिटल ओनली लॉन्च की चर्चा तेज है। रिपोर्ट्स बताती हैं कि पहले ऑनलाइन वर्जन आएगा, जबकि डिस्क कॉपी 2027 में बाद में रिलीज हो सकती है।
केवल डिजिटल लॉन्च की चर्चा
यह दावा एक लीकर ने दिया है। इस व्यक्ति ने पहले भी कुछ जानकारियां दी थीं, जैसे Microsoft Flight Simulator 2024 का PS5 पर आना और Sonic Racing: CrossWorlds का Nintendo Switch 2 पर 26 मार्च को रिलीज होना।
रिपोर्ट के अनुसार, लीकर ने बताया कि GTA 6 फिलहाल 19 नवंबर को लॉन्च हो सकता है और उस समय गेम सिर्फ PlayStation Store और Xbox Store पर डिजिटल रूप में मिलेगा। फिजिकल डिस्क कॉपी शुरुआत में उपलब्ध नहीं होंगी। कहा जा रहा है कि यह लीकर यूरोप में फिजिकल गेम डिस्ट्रीब्यूशन से जुड़ा है इसलिए उसे पहले से कुछ जानकारी मिल सकती है।
डिजिटल लॉन्च के पीछे वजह क्या हो सकती है?
रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनियां ऐसा कदम लीक्स रोकने के लिए उठा सकती हैं। पहले कई बार ऐसा हुआ है कि गेम की फिजिकल कॉपी रिलीज से पहले ही बाजार में पहुंच गईं और कहानी से जुड़े स्पॉइलर इंटरनेट पर फैल गए। हालांकि, डिजिटल वर्जन भी पूरी तरह सुरक्षित नहीं रहे हैं। GTA V 2013 में डिजिटल प्रीलोड की वजह से पहले लीक हो गया था। वहीं, Red Dead Redemption 2 की डिस्क कॉपियां भी समय से पहले सामने आ गई थीं फिर भी कंपनियां मानती हैं कि डिजिटल लॉन्च से कंट्रोल ज्यादा रहता है।
READ MORE: GTA 6 फैंस ध्यान दें… दो महीने में 64,600 करोड़ की कमाई का दावा!
डिजिटल बिक्री से ज्यादा मुनाफा
डिजिटल लॉन्च का एक बड़ा कारण पैसा भी हो सकता है। इंडस्ट्री के अनुमान बताते हैं कि डिजिटल गेम सेल में लगभग 30% हिस्सा प्लेटफॉर्म कंपनियों को जाता है, जबकि फिजिकल कॉपी में 50% या उससे ज्यादा हिस्सा प्लेटफॉर्म, रिटेलर और डिस्ट्रीब्यूटर के बीच बंट सकता है।
क्या बाद में आएंगी डिस्क कॉपी?
रिपोर्ट के मुताबिक, फिजिकल कॉपियां लॉन्च के कुछ हफ्तों बाद या 2027 की पहली छमाही में आ सकती हैं। हालांकि, इस जानकारी पर अभी पुष्टी नहीं हुई है।
READ MORE: GTA 6 की रिलीज डेट फिर टली, देखें नई लॉन्च डेट
Rockstar पहले भी ऐसा कर चुका है।
- GTA Trilogy 2021 में पहले डिजिटल आया
- GTA V Expanded & Enhanced 2022 में एक महीने तक डिजिटल-ओनली रहा
- Red Dead Redemption PS4 और Switch पर डिजिटल के बाद डिस्क में आया
